बारिश के मौसम में कानों में हो सकता है इन्फेक्शन, ऐसे करें बचाव 

बारिश के मौसम में कानों में नमी बढ़ जाती है, जिसके कारण हो सकता हैं इन्फेक्शन खतरा 

इसके कारण कानों में दर्द, भारीपन, खुजली सिरदर्द और चक्कर की होती है शिकायत 

इसे बचाव के लिए ध्यान रखें की नहाते समय कानों में पानी नहीं जाए

नहाने के बाद कानों का साफ कपड़े से करें साफ


इयरफोन का इस्तेमाल ज़्यादा देर तक नहीं करें 


मानसून सीजन में कान को ठीक रखने के लिए ज़रूरी है की गले को भी ठीक रखें

जानिए बैंगन खाने के जादुई फायदों के बारे में

हर्षद चोपड़ा संग ब्रेकअप के बाद इस एक्टर को डेट कर रहीं हैं प्रणाली राठौड़

कब लगेगा साल का पहला सूर्यग्रहण, क्या होगा सूतक काल

Mpfirst.in Home