वित्त-मंत्री निर्मला सीतारमण ने हर बजट सेशन में पहनी हैं, ये खास साड़ियां
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पिछले कुछ सालों से बजट पेश करते समय पहनती हैं खास, साड़ियां
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2019 के समय गोल्ड बॉर्डर वाली गुलाबी मंगलगिरी साड़ी को बजट डे के लिए चुना
सीतारमण ने बजट 2020 के लिए ब्लू बॉर्डर वाली येलो-गोल्ड सिल्क साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ किया था, पेय र
बजट 2021 सीतारमण ने ग्रीम बॉर्डर वाली लाल और ऑफ-व्हाइट पोचमपल्ली साड़ी पहनी, जो हैदराबाद के पोचमपल्ली गांव से की कला से जुडी है
बजट 2022 के लिए उन्होने रस्टी-ब्राउन कलर की बोम्कई साड़ी को चुना, ये साड़ियां ओडिशा के गंजम जिले के बोम्कई गांव में बनाई जाती है
बजट 2023 के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सुर्ख लाल रंग की सिल्क साड़ी को कैरी किया था, जिसमें ब्लैक और गोल्ड टेम्पल बॉर्डर था
पिछले साल के अंतरिम बजट में उन्होंने ब्लू कलर की हैंडलूम साड़ी को स्टाइल किया था, इससे उन्होंने हैंडलूम बिजनेस को दिया बढ़ावा