इन घरेलु नुस्खों से पाएं सीने की जलन से छुटकारा
एसिडिटी और गैस के कारण सीने में होती है जलन
अगर आपको भी होती है सीने में जलन तो करें ठंडे दूध का सेवन
तुलसी के पत्तो को चबाकर या उबालकर खाने से सीने की जलन में मिलता है आराम
सौंफ को उबालकर या चबाने से मिलता है सीने की जलन में आराम
अजवाइन और काले नमक का एक चम्मच के सेवन से मिलती है जलन से मुक्ति
गुड़ के सेवन से पेट की जलन से मिलती है राहत