टी-20 विश्वकप में 'गोल्डन डक' होने वाले खिलाड़ियों की पूरी सूची, देखें...

1. दिनेश कार्तिक: 

दिनेश कार्तिक टी-20 विश्वकप के इतिहास में भारत के पहले 'गोल्डन डक' होने वाले बल्लेबाज़...

2. मुरली विजय: 

2010 में मुरली विजय टी-20 विश्वकप में भारत के दूसरे 'गोल्डन डक' होने वाले बल्लेबाज़ 

3. आशीष नेहरा:

2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आशीष नेहरा के नाम भी ये शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ था दर्ज

4. सुरेश रैना:

साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में सुरेश रैना भी पहली गेंद पर हो गए थे आउट

5. रोहित शर्मा:

साल 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही ओवर में रोहित शर्मा भी हुए थे 'गोल्डन डक' 

6. रविंद्र जडेजा:

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जडेजा के नाम भी दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड 

7. जसप्रीत बुमराह:

इसी मैच में जसप्रीत बुमराह भी पहली गेंद पर हरीश रूफ का शिकार बन गए...  

8. विराट कोहली:

अमेरिका के खिलाफ टी-20 विश्वकप 2024 में विराट कोहली भी 'गोल्डन डक' होकर लौटे पवेलियन...  

जानिए बैंगन खाने के जादुई फायदों के बारे में

हर्षद चोपड़ा संग ब्रेकअप के बाद इस एक्टर को डेट कर रहीं हैं प्रणाली राठौड़

कब लगेगा साल का पहला सूर्यग्रहण, क्या होगा सूतक काल

Mpfirst.in Home