Kamika Ekadashi 2024: आज है कामिका एकादशी, जानें इस व्रत के लाभ 

31 जुलाई 2024 को सावन महीने की पहली एकादशी भी है 

आज कामिका एकादशी तिथि पर बन रहे हैं तीन खास योग

इस दिन ध्रुव योग, शिववास योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है 

आज भगवान शिव दोपहर 03 बजकर 55 मिनट तक कैलाश पर रहेंगे। इसके बाद नंदी पर सवार होंगे

कामिका एकादशी सावन के महीने में कृष्ण पक्ष के 11वें दिन मनाया जाता है 

इस दिन भक्त उपवास करते हैं और भगवान विष्णु की पूजा करते हैं

आज विष्णु सहस्रनाम का पाठ और भगवान विष्णु को समर्पित मंत्रों का जाप करना चाहिए 

आज ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप देता है मनचाहा लाभ 

अब महाकुंभ में वायरल हुए MTech बाबा, लाखों की सैलरी छोड़ आज बन चुके हैं नागा साधु

'किसिक' गाने वाली श्रीलीला ने दिखाई अपनी क्यूटनेस, देखें फोटोज

इन गलतियां के कारण झड़ते-टूटते हैं बाल, जानें कैसे होगा हेयरफॉल कम

Mpfirst.in Home