अब महाकुंभ में वायरल हुए MTech बाबा, लाखों की सैलरी छोड़ आज बन चुके हैं नागा साधु
13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ मेला में आस्था की डूबकी लगाने के लिए देशभर से साधु संत जुटे हैं।
हाल ही में आईआईटी बाबा वायरल हुए थे। अब इस कड़ी में एक और बाबा सामने आए हैं।
अब एमटेक बाबा चर्चा का विषय बने हुए हैं।
एमटेक बाबा का नाम दिगंबर कृष्ण गिरि है जो बेंगलूर के रहने वाले हैं।
कभी वह एक निजी कंपनी में हर महीने सवा तीन लाख रुपये की सैलरी पाते थे।
दिगंबर कृष्ण गिरी ने अपना सब कुछ हरिद्वार की गंगा में प्रवाहित कर दिया।