भद्रा काल में राखी बांधना सही नहीं माना जाता है, आखिर क्यों..?
रक्षाबंधन पर भद्रकाल के दौरान राखी या पूजा न करने का नियम है
पंचांग में लिखे भद्रकाल का असली मतलब क्या है..?
भद्रकाल में कोई भी शुभ कार्य करने की होती है मनाही
पौराणिक मान्यता के अनुसार भद्रा को सूर्यदेव की पुत्री मानी जाती है
पौराणिक मान्यता है कि भद्राकाल के दौरान नहीं किए जाते हैं कोई भी शुभ कार्य
इस बार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त (19 अगस्त) दोपहर 2:07 से रात्रि 08:20 तक रहेगा
इस दिन सुबह के समय से लेकर दोपहर 1.32 तक रहेगा भद्राकाल
रक्षाबंधन के दिन भी भद्रा काल में राखी बांधना सही नहीं माना जाता है