बॉलीवुड की मधुर आवाज: Alka Yagnik की कहानी
क्या आप जानते हैं अलका याग्निक को sensory hearing loss diagnose हुआ है
अलका ने 14 साल की उम्र में "पायल की झंकार" फिल्म में "थिरकत अंग लचक झुकी" गाना गाया
1989 में अलका ने शिलॉन्ग के बिजनेसमैन नीरज कपूर से शादी की
बीते 27 सालों से दोनों अपने काम की वजह से अलग-अलग शहरों में रह रहे हैं
अलका और नीरज की पहली मुलाकात रेलवे स्टेशन पर हुई थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई
1988 में उन्होंने अपने माता-पिता को शादी के लिए मनाया, और परिवार वालों की सहमति के बाद दोनों ने शादी कर ली
शादी के बाद अलका ज्यादातर समय मुंबई में रहीं और नीरज शिलॉन्ग में बिजनेस संभालते रहे