Bangladesh News: भारत विरोधी तारिक रहमान हो सकते हैं बांग्लादेश के नए पीएम, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भी दिया विवादित बयान

Bangladesh News: ढाका। गहराते राजनीतिक संकट के बीच बांग्लादेश में घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। शेख हसीना द्वारा ढाका से निकलने के बाद जहां एक ओर नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस को अंतरिम सरकार का मुखिया चुना गया है...
bangladesh news  भारत विरोधी तारिक रहमान हो सकते हैं बांग्लादेश के नए पीएम  कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भी दिया विवादित बयान

Bangladesh News: ढाका। गहराते राजनीतिक संकट के बीच बांग्लादेश में घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। शेख हसीना द्वारा ढाका से निकलने के बाद जहां एक ओर नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस को अंतरिम सरकार का मुखिया चुना गया है तो वहीं दूसरी ओर मुख्य विपक्षी दल BNP के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान भी ढाका लौट रहे हैं। वह बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे हैं। सबसे बड़ी बात, वह बांग्लादेश में शुरू हुए 'इंडिया आउट' कैंपेन का मास्टरमाइंड माने जाते हैं। ऐसे में उनका सरकार में शामिल होना आने वाले समय में भारत के लिए कठिनाईयों का कारण बन सकता है।

झूठे केस में फंसाकर किया गया था निर्वासित!

बीएनपी महासचिव आलमगीर ने बताया कि तारिक रहमान देश में चल रहे आंदोलन का पूरी तरह से समर्थन करते हैं। उन्हें शेख हसीना सरकार ने झूठे आरोप लगाकर देश से निर्वासित कर दिया था परन्तु अब उनके साथ-साथ देश की अन्य प्रमुख राजनीतिक हस्तियां जो राजनीतिक कारणों से जेल में बंद हैं, को भी रिहा किया जाएगा। राजनीतिक एक्सपर्टस् के अनुसार तारिक रहमान देश के अगले पीएम हो सकते हैं।

भारत विरोधी माने जाते हैं बीएनपी और तारिक रहमान

बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) का रुख अक्सर भारत विरोधी रहता है। पार्टी प्रमुख खालिदा जिया और उनके बेटे तारिक रहमान भी अक्सर भी अपने भारत विरोधी बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं। वर्ष 2004 में ढाका में हुए ग्रेनेट अटैक केस में तारिक रहमान को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। परन्तु मुकदमे का फैसला आने से पूर्व ही तारिक लंदन जा चुके थे। ऐसे में कोर्ट ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया था। वह ब्रिटेन से ही पार्टी की समस्त गतिविधियां संचालित कर रहे हैं।

तारिक की अगुवाई में ही बीएनपी ने हाल ही 'इंडिया आउट' नाम का कैंपेन शुरू किया था। इस कैंपेन के तहत भारतीय वस्तुओं के पूर्ण बहिष्कार की अपील की गई थी और शेख हसीना को भारत का एजेंट बताया गया था। हसीना पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने भारत के समर्थन से चुनाव जीता है और देश में भारतीय हितों के लिए काम कर रही है।

सलमान खुर्शीद ने भी दिया विवादास्पद बयान

बांग्लादेश के संकट के बीच वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा है कि ऐसी स्थिति भारत में भी हो सकती है। यहां भले ही अभी सब सामान्य दिख रहा हो परन्तु आने वाले समय में बांग्लादेश जैसे हिंसक हालात देखने को मिल सकते हैं। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर खासी रार मची हुई है।

पड़ौसी देश के हालातों पर भारत रखे हुए है नजर

भारत भी अपने पड़ौसी देश में हो रही राजनीतिक उठापटक पर नजर रखे हुए हैं। फिलहाल शेख हसीना भारत में ही है तथा माना जा रहा है कि वह भारत में शरण के लिए अपील कर सकती है। बांग्लादेश पर मंगलवार को देश में एक सर्वदलीय बैठक भी हुई जिसमें गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित पक्ष-विपक्ष के लगभग सभी प्रमुख नेता मौजूद थे। विदेश मंत्री ने बताया कि इस मुद्दे पर कोई भी कदम उठाने से पहले विपक्ष से भी चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Violence In Bangladesh: हिंसक घटनाओं के बाद बांग्लादेश में कर्फ्यू, अब तक 105 लोगों की मौत, 400 भारतीय छात्र देश लौटे

Bangladesh Crisis: बांग्लादेश की सियासी तूफान के बीच बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए ये क्या बोल गए बागेश्वर बाबा? 

Lung Cancer in Indians: पश्चिमी देशों की तुलना में नॉन-स्मोकर भारतीयों को पहले होता है लंग कैंसर, लांसेट में हुआ खुलासा

Tags :

.