Bangladesh News: 'शोक दिवस' को लेकर बांग्लादेश में फिर हिंसक प्रदर्शन, देश को नई इस्लामिक पहचान देने की भी मांग की

Bangladesh News: भोपाल। बांग्लादेश में तख्तापलट और शेख हसीना द्वारा देश छोड़ने के बाद से हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं। हालांकि देश में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है...
bangladesh news   शोक दिवस  को लेकर बांग्लादेश में फिर हिंसक प्रदर्शन  देश को नई इस्लामिक पहचान देने की भी मांग की

Bangladesh News: भोपाल। बांग्लादेश में तख्तापलट और शेख हसीना द्वारा देश छोड़ने के बाद से हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं। हालांकि देश में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है और मुख्य विपक्षी पार्टी प्रमुख खालिदा जिया के बेटे तारिक ने भी वापिस लौटने की बात कही है, फिर भी आंदोलन कर रहे छात्र अब नई मांगों को लेकर प्रदर्शन और हिंसा कर रहे हैं।

देश की पहचान बंगबंधु के बजाय इस्लामी आधार पर करने की मांग

गुरुवार को 'शोक दिवस' पर हजारों छात्र नई मांगों के साथ सड़क पर आ गए। वे पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को वापिस देश में लाकर मुकदमा चलाने की मांग कर रहे थे। साथ ही वे बांग्लादेश का नया इतिहास लिखने की भी मांग कर रहे हैं। आंदोलनकारियों का कहना है कि देश की पहचान बंगबंधु से नहीं बल्कि इस्लामी आधार पर होनी चाहिए।

कहा, शेख हसीना सरकार में शामिल लोगों पर एक्शन हो

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि देश की पूर्ववर्ती शेख हसीना सरकार में शामिल लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए। आंदोलन कर रहे छात्रों पर शेख हसीना ने गोली चलवाई थी, इसलिए हसीना सहित अन्य सभी जिम्मेदारों पर सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए। प्रदर्शनकारी शेख हसीना की पार्टी से जुड़े लोगों को भी चुन-चुनकर निशाना बना रहे हैं। ऐसे में उन्हें जान बचाने के लिए इधर-उधर भागना पड़ रहा है।

शोक दिवस का बहिष्कार कर नया इतिहास लिखने की जरूरत बताई

आंदोलन में शामिल जमात-ए-इस्लामी संगठन ने कहा कि देश की पहचान बंगबंधु के बजाय इस्लामी आधार पर होगी। देश का इतिहास फिर से लिखा जाएगा। उन्होंने शोक दिवस का बहिष्कार करने की भी अपील की। उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त को बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान की परिवार सहित हत्या कर की गई थी। सेना के अधिकारियों ने उनके घर को चारों ओर से घेरकर ताबड़तोड़ गोली चलाकर उनकी हत्या की थी। इसी घटना की याद में शोक दिवस मनाया जाता है। परन्तु अब प्रदर्शनकारी इसे बदलना चाहते हैं। देश के लगभग सभी दलों ने शोक दिवस को समाप्त करने की मांग की थी।

मीडिया के हिंसाग्रस्त इलाकों में जाने पर लगाई रोक

बांग्लादेश की नई बनी अंतरिम सरकार ने इंटरनेशनल मीडिया को हिंसाग्रस्त इलाकों में जाने और कवरेज करने पर रोक लगा दी है। हालांकि नई अंतरिम सरकार के प्रमुख युनूस ने कहा है कि प्रशासन देश में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आम जनता से भी शांति रखने की अपील की। हाल ही वे बांग्लादेश के सबसे बड़े मंदिर ढाकेश्वरी मंदिर में जाकर वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं से भी मिले और उनकी सुरक्षा का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें:

Bangladesh News: भारत विरोधी तारिक रहमान हो सकते हैं बांग्लादेश के नए पीएम, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भी दिया विवादित बयान

Bangladesh News: बांग्लादेश में तख्ता पलट, हिंसक उपद्रव को सही बताने वाले नोबेल विजेता युनूस संभालेंगे देश की बागडोर

Tags :

.