Bangladesh Protests News: बांग्लादेश में हालात बिगड़े, हिंसा में 100 से अधिक की मौत, पीएम शेख हसीना ने ढाका छोड़ा

Bangladesh Protests News: ढाका। बांग्लादेश में लगातार खराब हो रहे हालातों के बाद देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा अपने पद से इस्तीफा देने की खबरें सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि वह ढाका छोड़ कर भारत के...
bangladesh protests news  बांग्लादेश में हालात बिगड़े  हिंसा में 100 से अधिक की मौत  पीएम शेख हसीना ने ढाका छोड़ा

Bangladesh Protests News: ढाका। बांग्लादेश में लगातार खराब हो रहे हालातों के बाद देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा अपने पद से इस्तीफा देने की खबरें सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि वह ढाका छोड़ कर भारत के लिए रवाना हो गई। हालांकि अभी इन खबरों की पुष्टि नहीं हुई है।

ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार शेख हसीना अपनी बहन के साथ भारत के लिए रवाना हो चुकी है। उनके बेटे ने भी सरकारी सुरक्षा बलों से तख्तापलट के किसी भी संभावित प्रयास को विफल करने का आग्रह किया है। राजधानी ढाका सहित देश भर में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू कर सेना को तैनात कर दिया गया है। पूरे देश में इंटरनेट को भी बैन कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही सेना चीफ जनरल वकार-उज-जमान देश को संबोधित कर सकते हैं।

अब तक हो चुकी है 19 पुलिस अधिकारियों सहित 100 से अधिक की मौत

बांग्लादेश में लगे कर्फ्यू को धता बताते हुए हजारों प्रदर्शनकारी ढाका के शाहबाग चौराहे पर एकत्रित हो गए हैं। बहुत से प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में भी दाखिल हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हिंसक प्रदर्शनकारी लगातार सत्तारुढ़ पार्टी के कार्यालय, उनके नेताओं- कार्यकर्ताओं के घरों तथा पुलिस स्टेशनों को निशाना बना रहे हैं। सरकार ने हिंसा को रोकने के लिए इंटरनेट तथा सोशल मीडिया ऐप्स को बंद करने का आदेश दिया है।

आरक्षण के विरोध में शुरू हुआ छात्र विरोध प्रदर्शन पूरी तरह से हिंसक हो चुका है और इस हिंसा में रविवार को 19 पुलिसकर्मियों सहित 100 से अधिक लोगों की मौत होने की भी खबरें हैं। इनमें भी सिराजगंज के इनायतपुर स्थित एक ही थाने में मौजूद 13 पुलिसकर्मी मारे जा चुके हैं। जबकि पूरे देश में 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

प्रदर्शनकारी कर रहे हैं शेख हसीना के इस्तीफे की मांग

उल्लेखनीय है कि इस वक्त पूरे देश (Bangladesh Protests News) में आपातकाल के हालात बने हुए हैं। मुख्य विपक्षी दल BNP से जुड़े कार्यकर्ता सड़कों पर आ गए हैं और सत्तारुढ़ पार्टी अवामी लीग के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है। विरोध प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारी सरकारी नौकरियों के लिए कोटा प्रणाली को खत्म करने तथा पीएम शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

इसलिए भड़की हिंसा

बांग्लादेश में लंबे समय से आरक्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे थे। आंदोलनकारी की मांग थी कि 1971 के स्वाधीनता संग्राम सेनानियों के परिजनों के लिए सरकारी नौकरियों में 30 फीसदी सीटें रिजर्व रखने का सिस्टम रद्द किया जाए। सरकार ने इस कोटा सीमा को कम कर दिया गया था परन्तु आंदोलनकारी इसे पूरी तरह से समाप्त करना चाहते हैं।

प्रदर्शनकारियों को शेख हसीना ने बताया आतंकी

देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आंदोलनकारियों को आंतकी बताते हुए सुरक्षा बलों को हिंसा से सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं। सरकार ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि देश (Bangladesh Protests News) के अलग-अलग हिस्सों में आंतकी हमले किए जा रहे हैं। सरकार इन आतंकियों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी, साथ ही पूरे देश में तीन दिन के सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ें:

Britain Riots: ब्रिटेन में भड़का हिंसक उपद्रव, पिछले 13 वर्षों में सर्वाधिक भयावह, अब तक कई घायल

Israel Iran Conflict News: सोमवार को इजरायल पर हमला कर सकता है ईरान

Rahul Gandhi Statement: केंद्रीय बजट पर राहुल गांधी का कटाक्ष, कहा- “कमल के आकार के चक्रव्यूह ने भारत को फंसा लिया है”

Tags :

.