Jashimuddin Rahmani: बांग्लादेशी आतंकी ने कहा, “पश्चिम बंगाल की आजादी की घोषणा करें ममता बनर्जी”
Jashimuddin Rahmani: बांग्लादेश में तख्ता पलट होने के बाद से ही यहां के कट्टरपंथी भारत के खिलाफ बयान देने में जुट गए हैं। हाल ही सेना के सहयोग से गठित देश की अंतरिम सरकार द्वारा कई कट्टरपंथी भारत विरोधी नेताओं को जेल से रिहा किया गया है। ऐसे ही एक कट्टरपंथी जशीमुद्दीन रहमानी हाफी अंसारुल्लाह ने भारत विरोधी बयान देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपील की है। उसने कहा है कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को मोदी सरकार की गिरफ्त से अलग होकर अपनी आजादी की घोषणा करें।
कौन है जशीमुद्दीन रहमानी
दुनिया भर के सर्वाधिक घातक आतंकी संगठनों में एक अलकायदा से जुड़े कई छोटे-छोटे समूह अलग-अलग देशों में आतंक फैलाने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक ग्रुप अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) भी है। जशीमुद्दीन रहमानी (Jashimuddin Rahmani) इसी संगठन का चीफ है जो अपने भारत विरोधी रवैये तथा कट्टरपंथी रुख के कारण कुख्यात है। उसकी अगुवाई में संगठन ने बांग्लादेश में कट्टरपंथी विचारधारा को बढ़ावा देने का काम किया। उस पर पांच ब्लॉगर्स और एक प्रोफेसर की हत्या का आरोप है। ये सभी लोग धर्मनिरपेक्ष माने जाते थे।
यूनुस सरकार है रहमानी पर मेहरबान
इसके बाद शेख हसीना सरकार ने संगठन को बैन करते हुए रहमानी को गिरफ्तार कर लिया था। रहमानी को आतंकवाद विरोधी अदालत ने सजा सुनाई थी। परन्तु हाल ही बांग्लादेश में तख्ता पलट होने के बाद यूनुस सरकार ने रहमानी सहित अनेकों अन्य आतंकियों और कट्टरपंथियों को रिहा करने दिया है। रहमानी पर हत्या तथा बैंक डकैतियों सहित अन्य गंभीर आपराधिक मामले भी चल रहे हैं। यूनुस सरकार ने रहमानी सहित दर्जनों अन्य आतंकियों को भी जेल से रिहा किया है।
भारत को तोड़ने की धमकी भी दे चुका है
जशीमुद्दीन भारत और हिंदुओं के खिलाफ अपने बयानों के चलते चर्चा में रहा है। उसने पहले भी भारत को तोड़ने और दिल्ली में इस्लामी झंडा लगाने की चेतावनी दी थी। बांग्लादेश में हाल में हो रही हिंदू विरोधी हिंसा पर उसने अपनी खुशी भी जताई थी। वह पूर्वोत्तर के राज्यों को भारत से अलग करने की बात कहते हुए पाकिस्तान और चीन का सहयोग लेने की भी धमकी दे चुका है।
यह भी पढ़ें:
जो संस्थान Non-Muslims को धार्मिक शिक्षा देंगे ऐसे Madrasas को बैन किया जाएगा