सीरिया के भगोड़े राष्ट्रपति बशर अल असद के पास है इतनी दौलत, जानकर उड़ जाएंगे होश

Bashar Al Assad Net Worth: सीरिया में एक तरफ गृह युद्ध छिड़ा हुआ है तो दूसरी तरफ इजराइल ने काफी दूर तक अपनी सेना भेज कब्जा जमा लिया है। सीरिया पर पिछले 50 साल से एक ही परिवार का राज...
सीरिया के भगोड़े राष्ट्रपति बशर अल असद के पास है इतनी दौलत  जानकर उड़ जाएंगे होश

Bashar Al Assad Net Worth: सीरिया में एक तरफ गृह युद्ध छिड़ा हुआ है तो दूसरी तरफ इजराइल ने काफी दूर तक अपनी सेना भेज कब्जा जमा लिया है। सीरिया पर पिछले 50 साल से एक ही परिवार का राज चलता आ रहा था। लेकिन अब सीरिया में हुए राजनीतिक तख्तापलट के बीच राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़कर भागना पड़ा। फिलहाल कुछ रिपोर्ट के मुताबिक बशर अल असद रूस में बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बशर अल असद अपने साथ कई किलो सोना भी लेकर गए हैं। उनकी कुल संपत्ति (Bashar Al Assad Net Worth) को लेकर भी खूब चर्चा चल रही हैं..

बशर अल असद के पास है इतनी दौलत:

सीरिया में पिछले 24 साल से राज कर रहे बशर अल असद के पास काफी संपत्ति होने का दावा किया जा रहा हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक सीरिया के भगोड़े राष्ट्रपति बशर अल असद के करीब 200 किलो सोना बताया जा रहा हैं। उसके अलावा उनके पास लग्जरी कारों का बड़ा कलेक्शन होने की बात भी सामने आ रही हैं। इसके साथ ही उनकी कुल नेटवर्थ में 16 बिलियन डॉलर और 5 बिलियन यूरो भी शामिल है। बशर अल असद अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए मशहूर थे।

सीरिया के सात साल के बजट के बराबर संपत्ति:

बशर अल असद से पहले उनके पिता ने सीरिया पर 29 साल तक एकतरफा राज किया था। बशर अल असद के पास अपने पिता की सारी संपत्ति के साथ खुद की कमाई संपत्ति भी जुड़ गई। उनको महंगी कारों और घड़ियों का भी खूब शौक रहा हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक बशर अल असद के पास इतनी दौलत थी, जितना सीरिया का सात साल का बजट होता हैं। उनके कार कलेकशन में रोल्स रॉयस, एस्टन मार्टिन, फरारी, मर्सिडीज बेंज और ऑडी जैसी महंगी कारें शामिल हैं।

53 साल से अल-असद परिवार का सत्ता पर कब्जा:

बता दें सीरिया में हुए इस तख्तापलट से राष्ट्रपति बशर अल-असद को बड़ा झटका लगा है। उनका परिवार सीरिया में पीछे 53 साल से एकतरफा राज कर रहा था। उनसे पहले करीब 29 साल तक उनके पिता हाफिज अल-असद ने यहां का शासन चलाया था। सीरिया में एचटीएस के कब्जे के बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद अपने परिवार के साथ लेकर रूस भाग गए हैं।

यह भी पढ़ें:

Israel Hezbollah War: इजरायल के साथ युद्ध विराम के लिए तैयार है हिजबुल्लाह, बताई अपनी शर्तें

Tags :

.