ब्रिटेन में 'जल प्रलय'! तूफान बर्ट ने मचाई तबाही, सड़कों पर भारी जलभराव
Bert Storm Britain: पिछले कुछ दिनों से ब्रिटेन में भारी बारिश से हालत बिगड़े हुए हैं। स्पेन के बाद बर्ट तूफ़ान ने ब्रिटेन और आस-पास के क्षेत्रों में भारी तबाही (Bert Storm Britain) मचाई हैं। पिछले कई दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के चलते ब्रिटेन की सड़कें जलमग्न हो गई है। यहां लोगों के घरों में भारी जलभराव के वीडियो सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन वीडियो से वहां के हालातों का पता लगाया जा सकता हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक अभी ब्रिटेन में लोगों को इस तूफान से राहत मिलती दिखाई नहीं नहीं दे रही हैं।
तूफान बर्ट ने मचाई तबाही:
तूफान बर्ट के चलते ब्रिटेन में लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ हैं। पिछले कई दिनों से जारी भारी बारिश के चलते इंग्लैंड और वेल्स के हज़ारों मकानों में पानी घुस गया। फिलहाल ब्रिटेन के कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात बने हुए। पिछले कई दिनों से जारी भारी बारिश में अब तक तीन लोगों की मौत खबर सामने आ रही हैं। बता दें ब्रिटेन के हैम्पशायर, लंकाशायर और नॉर्थ वेल्स में इसका काफी असर देखने को मिला हैं।
100 मील प्रति घंटे की रफ़्तार चली हवाएँ:
मौसम विभाग ने पिछले दिनों ही तूफान बर्ट को लेकर चेतावनी जारी की थी। स्पेन, ऑस्ट्रेलिया के बाढ़ फिलहाल इस तूफ़ान से ब्रिटेन में तबाही मची हुई है। भारी बारिश और 100 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से चल रही हवाएँ जानलेवा साबित हो रही है। इस तूफ़ान के चलते कई जगह बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और कई नदियां उफान पर हैं। फिलहाल ब्रिटेन में लोगों को घरों से पानी बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही हैं।
स्पेन में चली गई थी 150 लोगों की जान:
बता दें ब्रिटेन से पहले इससे भी भयानक हालात स्पेन में देखने को मिले थे। स्पेन में इस तूफ़ान का व्यापक असर सिर्फ आठ घंटे ही रहा था। जिसमें इतनी बारिश हुई जो स्पेन में एक साल में होती हैं। इस तूफ़ान के कारण वहां 150 लोगों की जान चली गई थी। स्पेन में तूफ़ान की तबाही की तस्वीरों ने सभी को हैरान कर दिया था।
यह भी पढ़ें: Iran Israel War: ईरान ने इजरायल का साथ देने पर मुस्लिम देशों को दी चेतावनी, कही यह बात