G-7 in Italy: इटली की संसद में सांसदों के बीच मारपीट, पीएम मोदी सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे

G-7 in Italy: इटली की संसद में जी-7 शिखर सम्मेलन से पहले 13 जून को मारपीट हो गई। जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष के संसद एक दूसरे से उत्तरी क्षेत्र को स्वायत्ता देने के मुद्दे पर लड़ गए है। वहां...
g 7 in italy  इटली की संसद में सांसदों के बीच मारपीट  पीएम मोदी सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे

G-7 in Italy: इटली की संसद में जी-7 शिखर सम्मेलन से पहले 13 जून को मारपीट हो गई। जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष के संसद एक दूसरे से उत्तरी क्षेत्र को स्वायत्ता देने के मुद्दे पर लड़ गए है। वहां संसद में जमकर हाथापाई हुई। इस हाथापाई में फाइव स्टार मूवमेंट के लियोनार्डो डोनो गंभीर घायल हो गए। उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। देश की संसद में हुए विवाद ने इटली में तनाव बढ़ा दिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली पहुंच

इटली के अपुलिया क्षेत्र के बोर्गो एग्नाजिया के रिसॉर्ट (G-7 in Italy) में 13 से 15 जून तक आयोजित होने वाले जी7 शिखर सम्मेलन में यूक्रेन में युद्ध और गाजा में संघर्ष के मुद्दों के छाए रहने की उम्मीद है। इटली में गुरुवार से शनिवार तक चलने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में यूरोपीय यूनियन के प्रमुख नेता अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत छह अन्य औद्योगिक देशों के नेता शामिल होंगे। इस समिट में मुख्य रूप से वैश्विक मुद्दों, विशेष रूप से यूक्रेन (G-7 in Italy) में हो रहे युद्ध पर चर्चा होगी। जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (G-7 in Italy) इटली पहुंच गए हैं।

इसमें कौन-कौन से देश शामिल

जी7 में संगठन में सात विकसित देश शामिल हैं। जिनमें ज्यादातर देश यूरोप से हैं। इस संगठन में अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इटली, ब्रिटेन, जापान और कनाडा सात देश शामिल हैं। इसी वजह से जी7 का नाम मिला हुआ है। जी7 के सातों देशों की अर्थव्यवस्था 45 ट्रिलियन डॉलर की है। वहीं अगर रुपये में बात करें तो ये 3761 लाख करोड़ होते हैं। इन 7 देशों की हिस्सेदारी दुनिया की जीडीपी में 43 फीसदी है। बुधवार को इतालवी संसद में सांसदों के बीच एक विधेयक को लेकर झड़प हो गई। यह घटना तब हुई जब इटली ने पुगलिया में वार्षिक G7 शिखर सम्मेलन के लिए विश्व नेताओं की मेजबानी शुरू की है।

यह भी पढ़े: फेडरल गन केस में अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे हंटर बाइडेन दोषी करार, ट्रंप ने खड़े किए सवाल

यह भी पढ़े: ये घोड़े और मैदान ऐसे ही रहेंगे, नागौर से हार के बाद गरजी ज्योति मिर्धा, हनुमान बेनीवाल

Tags :

.