अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फिर जान लेने की कोशिश? गोल्फ खेलने के दौरान चली ताबड़तोड़ गोलियां

Donald Trump Assassination Attempt: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एक ओर अमेरिका में राजनीति चरम पर पहुंच चुकी हैं। वहीं, चुनाव से पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक बार फिर से हमला हुआ है। रविवार ( 15...
अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फिर जान लेने की कोशिश  गोल्फ खेलने के दौरान चली ताबड़तोड़ गोलियां

Donald Trump Assassination Attempt: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एक ओर अमेरिका में राजनीति चरम पर पहुंच चुकी हैं। वहीं, चुनाव से पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक बार फिर से हमला हुआ है। रविवार ( 15 सितंबर 2024) को डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा गोल्फ कोर्स में खेल रहे थे, इसी दौरान गोल्फ कोर्स में ताबड़तोड़ गोली (Donald Trump Attack) चलने की आवाज आई। गनीमत यह रही कि इस हमले में डोनाल्ड ट्रंप पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

डोनाल्ड ट्रंप की फिर जान लेने की कोशिश?

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं। हैरानी की बात यह है कि डोनाल्ड ट्रंप पर अभी कुछ ही दिन पहले उनपर जानलेवा हमला हुआ था। हमले में ट्रंप बाल-बाल बचे थे। डोनाल्ड ट्रंप एक रैली को संबोधित कर रहे थे इसी दौरान गोली उनके कान छूते हुए निकल गई।

एक संदिग्ध गिरफ्तार

ऐसे में एक बार फिर से ट्रंप पर हमला से अमेरिका में राजनीति गरमा गई है। हालांकि गोलीबारी की आवाज होते ही इलाके को फौरन सील कर दिया गया। ट्रंप के चुनाव प्रचार टीम के अनुसार पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति इस हमले में पूरी तरह से सुरक्षित हैं। डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने स्थानीय लॉ प्रवर्तन का हवाला देते हुए कहा है, "झाड़ियों में एक एके-47 राइफल मिली है। इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है।"

राष्ट्रपति जो बाइडन ने जारी किया बयान

राष्ट्रपति जो बाइडन की ओर से बयान जारी किया गया है, "मेरी टीम ने मुझे इस बारे में जानकारी दी है कि संघीय कानून प्रवर्तन आज पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की संभावित हत्या के प्रयास के रूप में क्या जांच कर रहा है। एक संदिग्ध हिरासत में है, और मैं सीक्रेट सर्विस और उनके कानून प्रवर्तन भागीदारों के काम की सराहना करता हूं, उनकी सतर्कता और पूर्व राष्ट्रपति और उनके आस-पास के लोगों को सुरक्षित रखने के उनके प्रयासों के लिए। मुझे राहत है कि पूर्व राष्ट्रपति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इस घटना की सक्रिय जांच चल रही है, क्योंकि कानून प्रवर्तन इस बारे में अधिक जानकारी जुटा रहा है कि क्या हुआ।"

डोनाल्ड ट्रंप सुरक्षित

अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने कहा है, "इस घटना की जांच की जा रही है। इस घटना की जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को दी गई है। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को ट्रंप के इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स (International Golf Course) में सुरक्षा को लेकर जानकारी दी गई है। जानकर राहत मिली है कि डोनाल्ड ट्रंप बिल्कुल सुरक्षित हैं।"

ये भी पढ़ें: Mini Moon: हमारी पृथ्वी को मिलेगा नया मिनी-मून, दो माह के लिए बनेगा चांद का साथी

ये भी पढ़ें: Houthis Attack on Israel: इजरायल पर हिजबुल्लाह के बाद अब हूती विद्रोहियों का घातक हमला, 9 नागरिक घायल

Tags :

.