Donald Trump: कुर्सी संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप करेंगे ये बड़ा काम, तीन देशों से आने वाले उत्पादों पर लगाएंगे टैरिफ
Donald Trump: हाल ही में अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी को बड़ी जीत मिली। कुछ समय बाद डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में ताजपोशी हो जाएगी। डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिकी राष्ट्रपति बनाना भारत के लिहाज से काफी अच्छा माना जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप जब पहले भी अमेरिका के राष्ट्रपति थे तब उन्होंने भारत का पूरा समर्थन किया था। अब ट्रंप भारत के दो बड़े दुश्मन देशों को सबक सिखाने जा रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप करेंगे ये बड़ा काम:
डोनाल्ड ट्रंप अगले कुछ महीनों में अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। उन्होंने इस जिम्मेदारी को संभालने से पहले ही चीन और कनाडा को बड़ा झटका दे दिया हैं। अमेरिका के नए राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक के बाद एक पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ''20 जनवरी को पदभार संभालने के बाद उनका पहला काम होगा तीन देशों पर टैरिफ लगाने वाले आदेशों पर हस्ताक्षर करना।''
उत्पादों पर लगाएंगे टैरिफ:
बता दें डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के भविष्य को देखते हुए कई बड़े फैसले लेने वाले हैं। उनके राष्ट्रपति पदभार करते ही तीन देशों से आने वाले उत्पादों पर टैरिफ लगाएंगे। ट्रंप ने चीन (10 फीसदी) और कनाडा के साथ मैक्सिको से आने वाले सभी सामानों पर टैरिफ (25%) लगाने की बात कही है। ऐसे ट्रंप अमेरिका में बढ़ते हुए ड्रग्स कारोबार को लेकर करने जा रहे हैं।
ड्रग्स और अपराध पर लगेगी लगाम:
पिछले कुछ सालों में अमेरिका में कई बड़ी आपराधिक घटना सामने आई हैं। इसके अलावा अमेरिका में ड्रग्स कारोबार भी काफी तेज़ी से फ़ैल रहा हैं। ऐसे में इन पर लगाम लगाने के लिए ट्रंप कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसको लेकर ट्रंप ने कहा कि ''हर कोई जानता है कि हजारों लोग मैक्सिको और कनाडा से अमेरिका आ रहे हैं। वे यहां अपराध और ड्रग्स को उस स्तर पर ले जा रहे हैं जो इससे पहले कभी नहीं देखा गया।
यह भी पढ़ें: Iran Israel War: ईरान ने इजरायल का साथ देने पर मुस्लिम देशों को दी चेतावनी, कही यह बात