Global Cyber Outage: माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप होने के चलते दुनियाभर में आया भूचाल, विमान सेवाएं सर्वाधिक प्रभावित

Global Cyber Outage: वैश्विक सॉफ्टवेयर दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सर्वर डाउन होने के चलते शुक्रवार को दुनियाभर में भूचाल सा आ गया। माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर ठप होने के चलते दुनिया के कई देशों में विमान सेवाएं भी बुरी तरह से...
global cyber outage  माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप होने के चलते दुनियाभर में आया भूचाल  विमान सेवाएं सर्वाधिक प्रभावित

Global Cyber Outage: वैश्विक सॉफ्टवेयर दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सर्वर डाउन होने के चलते शुक्रवार को दुनियाभर में भूचाल सा आ गया। माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर ठप होने के चलते दुनिया के कई देशों में विमान सेवाएं भी बुरी तरह से चरमरा गई। खुद माइक्रोसॉफ्ट ने इस बात को स्वीकार किया कि उसकी ऑनलाइन सेवाओं में आउटेज ने भारत सहित दुनिया भर के ग्राहकों को प्रभावित किया है। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।

दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज उपयोग करने वाले लोगों ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी समस्या जाहिर की। एक्स यूजर्स ने 'ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ' नामक हैशटैग के साथ अपनी-अपनी समस्याएं जाहिर कीं। इस बीच साइबर सुरक्षा फर्म क्राउडस्ट्राइक ने बताया कि शुक्रवार को उसे वैश्विक स्तर पर व्यवसायों को प्रभावित करने वाली एक बड़ी आउटेज का सामना करना पड़ा है। कंपनी ने कहा कि नवीनतम अपडेट के साथ एक समस्या के कारण आउटेज हुआ।  क्राउडस्ट्राइक अब वैश्विक स्तर पर उस अपडेट को वापस लाने की प्रक्रिया में है।

विमान सेवाएं ठप, लंदन स्टॉक एक्सचेंज का काम भी प्रभावित: 

रिपोर्ट के अनुसार, विंडोज उपयोगकर्ताओं को अपनी स्क्रीन पर ब्लू स्क्रीन त्रुटियां दिखाई दे रही हैं और उनके लैपटॉप या पर्सनल कंप्यूटर रीस्टार्ट लूप पर अटक रहे हैं। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, डेल्टा, यूनाइटेड और अमेरिकन एयरलाइंस सहित प्रमुख अमेरिकी वाहकों ने गंतव्य की परवाह किए बिना सभी उड़ानों को रोक दिया है। बर्लिन एयरपोर्ट ने सभी उड़ानों को निलंबित करने की घोषणा की। लंदन स्टॉक एक्सचेंज का काम भी ठप पड़ गया।

भारत में भी व्यापक प्रभाव: 

भारत में माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर ठप होने का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। स्पाइसजेट ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के माध्यम से घोषणा की कि उसे अपनी सेवाओं में तकनीकी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते बुकिंग, चेक-इन और बुकिंग प्रबंधन जैसी ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। इसी तरह इंडिगो ने कहा, "हमारे सिस्टम वर्तमान में माइक्रोसॉफ्ट आउटेज से प्रभावित हैं। इस दौरान बुकिंग, चेक-इन, आपके बोर्डिंग पास तक पहुंच और कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।"

यह भी पढ़ें: 

Sunderkand Controversy: अशोका गार्डन थाना प्रभारी के लिए मुसीबत बना सुंदर कांड, कमिश्नर ने थमाया नोटिस

Bhopal News: अब महिला यात्रियों को ट्रेन में मिलेंगे सैनिटरी पैड्स, भोपाल मंडल की ओर से शानदार पहल

Mandsaur News: बारिश के लिए कैसे-कैसे जतन, ग्राम प्रधान को गधे पर बिठाकर घुमाया

Tags :

.