India Pak Relations: एस. जयशंकर ने इस्लामाबाद में कहा, आतंक फैलाने वाले देश के साथ नहीं हो सकती बात

India Pak Relations: भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की मीटिंग के लिए इन दिनों पाकिस्तान की यात्रा पर है। उन्होंने वहां पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि यदि आतंकवाद जारी रहेगा तो फिर दोनों देशों...
india pak relations  एस  जयशंकर ने इस्लामाबाद में कहा  आतंक फैलाने वाले देश के साथ नहीं हो सकती बात

India Pak Relations: भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की मीटिंग के लिए इन दिनों पाकिस्तान की यात्रा पर है। उन्होंने वहां पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि यदि आतंकवाद जारी रहेगा तो फिर दोनों देशों के बीच कारोबार को प्रोत्साहन देना असंभव होगा। आतंकवाद और कारोबार दोनों एक साथ नहीं चल सकते। जयशंकर ने कहा कि दोनों देश एक-दूसरे का सम्मान करें तभी दोनों के बीच आपसी सहयोग पर बातचीत हो सकती है।

जयशंकर ने कहा, एकतरफा एजेंड़ों से नहीं हो सकता है संबंधों में सुधार

एस. जयशंकर ने कहा कि एकतरफा एजेंडों के जरिए रिश्तों मे सुधार की उम्मीद करना बेमानी है। यदि दोनों देश एससीओ चार्टर के अनुसार व्यवहार करें तो विकास कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि यदि सीमा पार आतंकवाद और कट्टरवाद का इस्तेमाल कर कारोबारी और सहयोग संबंध ठीक नहीं किए जा सकते।

बिलावल भुट्टो ने की थी भारत से पहल करने की अपील

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत के साथ द्विपक्षीय वार्ता (India Pak Relations) की वकालत करते हुए भारत से दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने की अपील की थी। भुट्टो ने कहा था कि दोनों देशों को शिखर सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय वार्ता शुरू करने के बारे में आगे बढ़ कर फैसला लेना चाहिए। उनके इसी बयान पर जयशंकर ने यह टिप्पणी की है।

भारत पहले भी स्पष्ट कर चुका है अपना रुख

भारत पहले भी कई बार पाकिस्तान को सीमा पार आतंकवाद रोकने के लिए कह चुका है। भारत ने कहा कि आतंकवाद और उग्रवाद से जुड़ी सीमा पार गतिविधियों को बढ़ावा देने से दोनों देशों के बीच संबंध (India Pak Relations) खराब ही होंगे। जब तक पाक की धरती से आतंकवाद को बढ़ावा देने को बंद नहीं किया जाता तब तक व्यापार, एनर्जी और दूसरे क्षेत्रों में आपसी संबंधों को भी नहीं सुधारा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें:

Iran Israel War: ईरान ने इजरायल का साथ देने पर मुस्लिम देशों को दी चेतावनी, कही यह बात

Israel Attack on Iran: ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला करेगा इजरायल! हो सकती है तीसरे विश्वयुद्ध की शुरूआत

Iran Israel War: ईरान के हमले को लेकर G7 की बैठक, जल्द इजरायल करेगा जवाबी कार्रवाई, अमरीका करेगा सपोर्ट

Tags :

.