Iran Israel War: ईरान के हमले को लेकर G7 की बैठक, जल्द इजरायल करेगा जवाबी कार्रवाई, अमरीका करेगा सपोर्ट

Iran Israel War: इजरायल पर ईरान द्वारा किए गए हमले के बाद दुनिया भर में तनाव बढ़ चुका है। माना जा रहा है कि इजरायल जल्द ही जवाबी कार्रवाई के रूप में बहुत ही भीषण हमला कर सकता है जिसकी...
iran israel war  ईरान के हमले को लेकर g7 की बैठक  जल्द इजरायल करेगा जवाबी कार्रवाई  अमरीका करेगा सपोर्ट

Iran Israel War: इजरायल पर ईरान द्वारा किए गए हमले के बाद दुनिया भर में तनाव बढ़ चुका है। माना जा रहा है कि इजरायल जल्द ही जवाबी कार्रवाई के रूप में बहुत ही भीषण हमला कर सकता है जिसकी वजह से आने वाले समय में तीसरे विश्व युद्ध की आशंकाएं बढ़ सकती हैं। इस बीच विकसित देशों के समूह G7 ने एक आपात बैठक बुलाई है। बैठक की अध्यक्षता इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने की और इसमें ईरान-इजरायल के बीच बढ़ रहे तनाव (Iran Israel War) को लेकर चर्चा की गई।

इजरायल को दिया बिना शर्त समर्थन

G7 समूह के सदस्य देशों ने इजरायल को बिना शर्त समर्थन देने की बात कही है। साथ ही ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने पर भी सदस्य देशों में सहमति बनी है। अमरीकी राष्ट्रपति जो बाईडेन ने भी ईरान द्वारा किए गए हमले की निंदा की है। व्हाइट हाउस ने एक आधिकारिक स्टेटमेंट जारी कर कहा हकि इजरायल और उसके लोगों की पूर्ण सुरक्षा के लिए अमरीका दृढ़प्रतिज्ञ है। अमरीकी राष्ट्रपति ने ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने की भी सूचना दी है। हालांकि अभी इस बारे में खुलासा नहीं किया गया है।

इजरायल की सुरक्षा के लिए मध्य पूर्व में तैनात है अमरीकी फौज

आपको बता दें कि अभी भी मध्य पूर्व में करीब एक लाख अमरीकी सैनिक, दो कैरियर स्ट्राइक ग्रुप और सैकड़ों लड़ाकू विमान इजरायल की सुरक्षा (Iran Israel War) के लिए तैनात किए गए हैं। इन्हें हमेशा अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। कुछ समय पहले भी अमरीका, फ्रांस और ब्रिटेन ने इजरायल को समर्थन देते हुए कहा था कि इजरायल पर ईरान के किसी भी हमले का सभी देश मिलकर जवाब देंगे। यदि ऐसा होता है तो यह आने वाले समय में बड़े युद्ध को जन्म दे सकता है।

अमरीका ने कहा, ईरानी परमाणु ठिकानों पर हमला न करें इजरायल

ग्रुप G7 की बैठक के बाद अमरीकी राष्ट्रपति ने इजरायल द्वारा किसी भी जवाबी कार्रवाई का समर्थन न किए जाने की बात कही। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इजरायल को ईरानी हमले का जवाब देने का अधिकार है परन्तु यह आनुपातिक रुप से होना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमरीका ने इजरायल को ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला नहीं करने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें:

Israel Attack on Lebanon: लेबनान पर इजरायली एयर स्ट्राईक में बेटी सहित हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत

Iran Israel War: इजरायल पर हमला भारी पड़ेगा ईरान को, अमरीका-ब्रिटेन-फ्रांस करेंगे जवाबी कार्रवाई

Hum The Smallest Town: दुनिया का सबसे छोटा शहर, जिसमें रहते हैं सिर्फ 52 लोग, लेकिन देखने आते हैं हजारों टूरिस्ट

Tags :

.