Israel Attack on Lebanon: लेबनान पर इजरायली एयर स्ट्राईक में बेटी सहित हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत
Israel Attack on Lebanon: इजरायल ने हिजबुल्लाह को निशाना बनाते हुए शुक्रवार को लेबनान के कई हिस्सों पर मिसाईलों से हमला किया। इन हमलों में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और उसकी बेटी जैनब की मौत हो गई है। पहले बताया जा रहा था कि हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह लापता हो गया है। इजरायली सुरक्षा बलों ने इन दोनों की मौत की पुष्टि की है हालांकि अभी तक लेबनान या हिजबुल्लाह के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। उल्लेखीय है कि जैनब भी हिजबुल्लाह की विचारधारा को सर्वोपरि मानती थी।
इजरायल पर गत वर्ष हुए हमले की योजना बनाने में शामिल था हसन नसरल्लाह
माना जा रहा था कि गत वर्ष सितंबर माह में इजरायल पर हुए हमले की पूरी रणनीति हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह ने ही तैयार की थी। वह पहले भी इजरायल पर हुए कई हमलों का जिम्मेदार रह चुका है। ऐसे में युद्ध के पहले दिन से ही हसन इजरायली सेना के राडार पर था। आईडीएफ प्रवक्ता डेनियर हगारी ने कहा कि हमारी इंटेलीजेंस एजेंसियों से मिली सूचना के बाद एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों ने हिजबुल्लाह हेडक्वार्टर पर हमला किया जिसमें हसन और उसकी बेटी मारे गए।
पाक रिपोर्टर ने की पुष्टि, जैनब का शव मिलने की बात कही
पाकिस्तानी पत्रकार अहमद कुरैशी ने इस संबंध में एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह की बेटी जैनब का शव उस कमांड सेंटर के मलबे में मिला है, जिस पर इजरायल ने हमला किया था।' इस संबंध में इजरायली सेना ने भी नसरल्लाह की बेटी के मारे जाने की खबर दी थी। हालांकि नसरल्लाह के बारे में कोई पुख्ता खबर नहीं मिलने के कारण उसे जिंदा माना जा रहा था। परन्तु अब इजरायल ने इस खबर की पुष्टि कर दी है।
जैनब ने भाई हादी की मौत को बताया था बलिदान
कुछ समय पहले हिजबुल्लाह को निशाना बनाकर किए गए हमलों (Israel Attack on Lebanon) में नसरल्लाह का बेटा हादी मारा गया था। तब जैनब ने कहा था कि मेरे भाई हादी के शहीद होने पर माता-पिता ने एक भी आंसू नहीं बहाया। उन्होंने इस मौत पर शोक मनाने की जगह हादी के बलिदान का सम्मान किया और हम इसी के प्रति समर्पित रहेंगे। जैनब ने अपने संगठन के लिए आगे भी बलिदान देने के लिए तैयार रहने की बात कही थी।
इजरायल लगातार कर रहा है हमले
हमास के खात्मे को प्रतिबद्ध इजरायल लगातार हमास, हिजबुल्लाह और उनके सहयोगियों को निशाना बनाकर हमला कर रहा है। इन हमलों में अब तक कई कुख्यात और ईनामी आतंकी मारे जा चुके हैं। शुक्रवार को भी इजरायल ने खुफिया जानकारी मिलने पर लेबनान स्थित हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर मिसाइल अटैक किया था। इस हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को निशाना बनाया गया था। हमले में इमारत पूरी तरह से नष्ट हो गई थी। ऐसे में इमारत में मौजूद लगभग सभी आतंकी और अन्य लोग मारे गए।
यह भी पढ़ें:
Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह पर इजरायल का हमला, मारा गया 58 करोड़ का इनामी आतंकी!
Israel Hamas War: जल्द हो सकता है इजरायल-हमास के बीच समझौता, इन शर्तों पर बन सकती है सहमति!
क्या है ओरोपोचे वायरस जो world की कई countries को कर रहा है परेशान ?