Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह पर इजरायल का हमला, मारा गया 58 करोड़ का इनामी आतंकी!
Israel Hezbollah War: इजरायल द्वारा देर रात हिजबुल्लाह पर किए गए रॉकेट हमले में हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर इब्राहिम अकील की मौत हो गई। लेबनान के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है कि इस हमले में 60 से अधिक लोग घायल हो गए और कम से कम 9 की मृत्यु हो गई। आपको बता दें कि इब्राहिम अकील पर अमरीका ने 70 लाख डॉलर (58 करोड़ रुपए) का इनाम रखा हुआ था।
हिजबुल्लाह के हमले का पलटवार था इजरायली हमला
शुक्रवार देर रात हिजबुल्लाह ने इजरायल पर बड़ा हमला करते हुए 140 से अधिक रॉकेट दागे। हमले से भड़की इजरायली सेना ने पलटवार (Israel Hezbollah War) करते हुए हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया। इसी हमले में हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर इब्राहिम अकील के साथ-साथ अन्य आतंकी भी मारे गए। अकील को अब्देलकादर और तहसीन के नाम से भी जाना जाता है।
इसलिए रखा था इब्राहिम पर 58 करोड़ का इनाम
इब्राहिम अकील का जन्म 1960 के दशक में लेबनान में हुआ था। 1980 के दशक में वह हिजबुल्लाह में शामिल हुआ। उसे वर्ष 1983 में अमरीकी दूतावास पर हुए हमले का मास्टरमाइंड बताया जाता है। उस हमले में 63 लोगों की मृत्यु हो गई थी। इस हमले के करीब छह माह बाद अमरीकी मरीन बैरक पर हुए हमले में 241 लोगों की मृत्यु हो गई थी। इन दोनों ही हमलों में खास तौर पर अमरीकियों और जर्मन नागरिकों को निशाना बनाया गया था।
हिजबुल्लाह एक छोटा स्थानीय समूह था जिसे इब्राहीम अकील ने लेबनान के सबसे शक्तिशाली राजनीतिक संगठन और दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठनों में एक बना दिया। वर्ष 2019 में उसे वैश्विक आतंकी घोषित करते हुए उसके सिर पर 70 लाख डॉलर (करीब 58 करोड़ रुपए) का ईनाम रखा गया था। अकील के मारे जाने से अमरीका को काफी राहत मिली है। अकील इजरायल के साथ-साथ अमरीका को भी दुश्मन मानता था।
इजरायली हमलों में अब तक कई बड़े आतंकियों की मौत
हमास और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध के दौरान इजरायली हमलों में अब तक कई बड़े आतंकी मारे जा चुके हैं। इजरायल पर इस समय एक साथ कई मोर्चों से हमले हो रहे हैं जिनमें हमास, हिजबुल्लाह और हूती विद्रोही प्रमुख हैं। इजरायल इन हमलों का प्रतिकार करने के लिए आतंकी संगठनों के टॉप कमांडरों को निशाना बनाकर हमला कर रहा है जिसकी वजह से आतंकी संगठनों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें:
Israel Hamas War: जल्द हो सकता है इजरायल-हमास के बीच समझौता, इन शर्तों पर बन सकती है सहमति!
Iran Israel War: इजरायल पर हमला भारी पड़ेगा ईरान को, अमरीका-ब्रिटेन-फ्रांस करेंगे जवाबी कार्रवाई