Israel Iran Conflict News: सोमवार को इजरायल पर हमला कर सकता है ईरान

Israel Iran Conflict News: अमरीका को मिले खुफिया इनपुट के अनुसार ईरान एवं उसके प्रॉक्सी आतंकी संगठन सोमवार को इजरायल पर हमला करने की योजना बना रहे हैं। उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह ईरान में हिजबुल्लाह के सैन्य प्रमुख फुआद...
israel iran conflict news  सोमवार को इजरायल पर हमला कर सकता है ईरान

Israel Iran Conflict News: अमरीका को मिले खुफिया इनपुट के अनुसार ईरान एवं उसके प्रॉक्सी आतंकी संगठन सोमवार को इजरायल पर हमला करने की योजना बना रहे हैं। उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह ईरान में हिजबुल्लाह के सैन्य प्रमुख फुआद शुकर और हमास प्रमुख की हत्या हो गई थी। ईरान ने इन हत्याओं का बदला इजरायल से लेने की घोषणा की है।

अमरीकी गुप्तचरों से मिली खुफिया रिपोर्ट के बाद से अमरीका और इजरायल के सैन्य अधिकारी इजरायल पर होने वाले किसी भी संभावित हमले को टालने की तैयारी में जुट गए हैं। वे काउंटर अटैक के लिए सभी जरूरी रक्षा तैयारियां भी करने के लिए स्ट्रेटेजी बनाने में जुटे हुए हैं।

अमरीका ने इजरायल की सुरक्षा में तैनात किया एयरक्राफ्ट कैरियर

प्रभावित क्षेत्र में अमरीका ने अपनी मजबूत सैन्य उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अपना एक एयरक्राफ्ट कैरियर तैनात कर दिया है। साथ ही पेंटागन ने भी मध्य पूर्व में एक लडाकू जेट स्क्वाड्रन तैनात करने का निर्णय लिया है। इससे वहां पर अमरीकी सैनिकों की सुरक्षा करने में मदद मिलेगी।

हिजबुल्लाह ने दी इजरायल को खून के आंसू रुलाने की धमकी

हमास प्रमुख इस्माइल हानिया तथा हिजबुल्लाह के सैन्य प्रमुख फुआद शुकर की हत्या से नाराज हिजबुल्लाह ने भी कहा कि इजरायल ने सभी सीमाएं पार कर ली हैं और लड़ाई (Israel Iran Conflict News) एक नए चरण में पहुंच चुकी है। आने वाले दिनों में इजरायलियों को खून के आंसू रोने होंगे। आतंकी संगठन के प्रमुख ने कहा कि हम गाजा और फिलिस्तीन को सपोर्ट करने की कीमत चुका रहे हैं लेकिन अब इजरायल को अपने कर्मों का जवाब देना होगा।

यह भी पढ़ें:

एक गड़बड़ी ने World को 50 साल पीछे भेजा !

Hamas chief killed: इजराइल ने हमास से चुकता किया हिसाब, इस्माइल हानिया को तेहरान में मार गिराया

Israel Hamas War: इजरायल के रफा पर हमले के बाद हमास समझौते के लि‍ए हुआ तैयार, लेकिन रखी ये शर्तें

Tags :

.