कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, 9 साल तक किया राज
Justin Trudeau Resigns: कनाडा की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। राजनीतिक द्वंद्व के चलते कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau Resigns) को इस्तीफा देना पड़ गया। उनको नौ साल पहले 2015 में कनाडा का पीएम चुना गया था। लेकिन पिछले काफी समय से कनाडा की जनता के बीच उनकी लोकप्रियता में काफी गिरावट देखने को मिली। जिसके चलते उन्हें अब प्रधानमंत्री का पद छोड़ना पड़ा हैं।
अपनों की नाराजगी पड़ी भारी:
बता दें उनकी पार्टी के अंदर ही विरोध होने लग गया है। हाल ही में एक सर्वे में दवा किया गया था कि 73 प्रतिशत कनाडा के नागरिक चाहते हैं कि ट्रूडो प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दें। इस सर्वे में करीब 50 प्रतिशत लोग उन्हीं की पार्टी से जुड़े लोग बताए जा रहे हैं। अब कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अपने पड़ से इस्तीफा दे दिया हैं। कनाडा में इस साल अक्टूबर महीने में चुनाव होने हैं। ट्रूडो नये उम्मीदवार के चयन होने तक ही पद पर बने रहेंगे।
ट्रूडो की लोकप्रियता में भारी गिरावट:
भारत और अमेरिका से कनाडा के रिश्ते बिगड़ गए थे। कुछ समय पहले जब जस्टिन ट्रूडो डोनाल्ड ट्रम्प से मिले थे तो उनका मज़ाक बनाया गया था। इसके अलावा जस्टिन ट्रूडो कनाडा में खालिस्तानी नेता की हत्या को लेकर लगातार भारत पर आरोप लगाते रहे, लेकिन कोई सबूत नहीं दिखा पाए। ऐसे में भारत से बिगड़ते रिश्तों के चलते भी उनकी कुर्सी जाने का कारण माना जा रहा हैं।
यह भी पढ़ें: 'पड़ोसियों पर दोष मढ़ना पाकिस्तान की पुरानी आदत है', भारत की कड़ी प्रतिक्रिया