Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा, प्लेन में सवार थे 70 से ज्यादा यात्री
Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान में बुधवार को एक बड़ा दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां अकातू एयरपोर्ट के पास अजरबैजान एयरलाइंस का प्लेन क्रैश (Kazakhstan Plane Crash) हो गया। इस विमान हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के समय प्लेन में 70 से ज्यादा यात्री सवार थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
25 लोगों को बचा लिया गया:
बता दें इस हादसे की जानकारी मिलते ही बचाव कार्य में आस-पास के लोग जुट गए। उसके बाद वहां की सेना और पुलिस ने मिलकर लोगों को बचाने के तमाम प्रयास किए। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में अब तक 25 लोगों को बचाया गया है। फिलहाल यह जानकारी नहीं मिली है कि हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है। लेकिन हादसे को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि 30-40 लोगों की मौत की आशंका है।
अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान था:
कजाकिस्तान में हादसे का शिकार हुआ ये विमान अजरबैजान एयरलाइंस का बताया जा रहा है। कजाकिस्तान के अक्ताउ शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उसमें साफ़ दिखा रहा है कि कैसे विमान उतरते समय आग पकड़ लेता है। बताया जा रहा है कि घने कोहरे के कारण उसका मार्ग बदल दिया गया था।
ये भी पढ़ें: 12 बार शादी और तलाक, विधवा पेंशन के चक्कर में कपल ने रचा बड़ा खेल, जानें पूरी खबर...