फैशन ब्रांड मैंगो के संस्थापक इसाक एंडिक का निधन, स्पेन के सबसे धनवान लोगों में थे शुमार

Isak Andic Dies: यूरोप के सबसे बड़े फैशन समूहों में शुमार मैंगो क्लोथिंग चेन के संस्थापक इसाक एंडिक का निधन हो गया। बता दें इसाक एंडिक (Isak Andic Dies) का 71 साल की उम्र में एक हादसे में जान चली...
फैशन ब्रांड मैंगो के संस्थापक इसाक एंडिक का निधन  स्पेन के सबसे धनवान लोगों में थे शुमार

Isak Andic Dies: यूरोप के सबसे बड़े फैशन समूहों में शुमार मैंगो क्लोथिंग चेन के संस्थापक इसाक एंडिक का निधन हो गया। बता दें इसाक एंडिक (Isak Andic Dies) का 71 साल की उम्र में एक हादसे में जान चली गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक वो पहाड़ी पर ट्रैकिंग कर रहे थे उसी दौरान उनका पैर फिसल गया। जिसके बाद उनकी जान चली गई। उनके निधन के बाद इसाक एंडिक के मैंगो क्लोथिंग परिवार ने शोक जताया है।

मैंगो क्लोथिंग के सीईओ का भावुक पोस्ट:

बता दें इसाक एंडिक ने अपना पूरा जीवन मैंगो क्लोथिंग को एक ख़ास पहचान दिलाने में लगाया था। उनकी मेहनत और लगन के चलते आज यूरोप में उनकी कंपनी टॉप फैशन समूहों में शुमार है। अब उनके अचानक हुए निधन के बाद मैंगो क्लोथिंग के सीईओ टोनी रुइज़ ने भावुक पोस्ट करते हुए लिखा कि ''इसाक हम सभी के लिए एक उदाहरण रहे हैं। उन्होंने अपना जीवन मैंगो को समर्पित कर दिया, तथा अपनी रणनीतिक दृष्टि, अपने प्रेरक नेतृत्व और उन मूल्यों के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता के कारण एक अमिट छाप छोड़ी।''

दुनिया भर में लगभग 2,800 दुकानें:

बता दें मैंगो क्लोथिंग सिर्फ यूरोप में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक मशहूर क्लोथिंग ब्रांड है। इस ब्रांड के आउटलेट जगह-जगह खुले हुए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में मैंगो क्लोथिंग लगभग 2,800 दुकानें खुली हुई हैं। 1953 में इस्तांबुल में जन्मे एंडीक अपने परिवार के साथ बार्सिलोना आकर बस गए थे। केट मॉस, स्पेनिश अभिनेता पेनेलोप क्रूज़ और फ्रांसीसी फुटबॉलर एंटोनी ग्रिज़मैन जैसे सितारें उनके ब्रांड के लिए विज्ञापन कर चुके हैं।

इसाक एंडिक की कुल नेटवर्थ:

बता दें इसाक एंडिक की गिनती स्पेन के सबसे अमीर लोगों में होती थी। अगर उनकी कुल नेटवर्थ की बात करें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके परिवार की कुल संपत्ति 4.5 बिलियन डॉलर है। उन्होंने 1984 में अपने भाई की मदद से स्पेन के शहूर शॉपिंग स्ट्रीट पासेओ डे ग्रासिया में अपनी पहली दुकान खोली थी। उसके बाद उन्होंने अपने जीवन में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

यह भी पढ़ें:

Israel Hezbollah War: इजरायल के साथ युद्ध विराम के लिए तैयार है हिजबुल्लाह, बताई अपनी शर्तें

Tags :

.