New Zealand PM Accident: बाल-बाल बचे न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री, कार का हुआ एक्‍सीडेंट

New Zealand PM Accident: न्यूजीलैंड से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लुक्सन का एक्सीडेंट हो गया है। यह हादसा (New Zealand PM Accident) वेलिंगटन में हुआ, जब...
new zealand pm accident  बाल बाल बचे न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री  कार का हुआ एक्‍सीडेंट

New Zealand PM Accident: न्यूजीलैंड से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लुक्सन का एक्सीडेंट हो गया है। यह हादसा (New Zealand PM Accident) वेलिंगटन में हुआ, जब पीएम अपनी सरकारी ‘लिमोजिन’ कार से जा रहे थे। उस दौरान उनके काफिले में पीछे चल रही पुलिस की गाड़ी ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लुक्सन बाल-बाल बच गए।

कार का हुआ एक्‍सीडेंट:

न्यूजीलैंड के पीएम की दुर्घटना से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा। लेकिन इस हादसे में किसी के घायल नहीं होने के चलते न्यूजीलैंड की जनता ने राहत की सांस ली। यह घटना बुधवार को वेलिंगटन में हवाई अड्डे की मुख्य सड़क के पास हुई। इस सड़क हादसे के पास ही संसद भवन स्थित है। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन लिमोजिन कार में सवार थे। उनके साथ वित्त मंत्री निकोला विलिस भी सवार थे।

कार का पिछला हिस्‍सा क्षतिग्रस्‍त:

बता दें बुधवार देर शाम जब पीएम अपने काफिले के साथ जा रहे थे, तभी उनकी कार को पीछे से पुलिस की गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। बता दें पीएम के काफिले में सभी वाहन एक निश्चित दूरी पर चलते हैं और ऐसे में दूसरे वाहनों के वहां से निकलने पर रोक रहती है। ऐसे में पुलिस कार से टकराकर क्षतिग्रस्‍त होना भी सुरक्षा के लिहाज से बेहद चिंताजनक है।

यह दुर्घटना थोड़ी चौंकाने वाली: क्रिस्टोफर लुक्सन

बता दें न्यूज़ीलैंड के पीएम की कार की दुर्घटना की खबर आग की तरह फ़ैल गई। वहां की जनता अपने पीएम की सकुशल होने की कामना करने लगे। लेकिन इसके बाद लोगों को पता चला कि यह दुर्घटना मामूली थी, तो राहत की सांस ली गई। पीएम क्रिस्टोफर लक्सन ने दुर्घटना के बाद संवाददाताओं से कहा कि यह हादसा कुछ चौंकाने वाला रहा थी, मैं पूरी तरह ठीक हूं...

यह भी पढ़ें: Iran Israel War: ईरान ने इजरायल का साथ देने पर मुस्लिम देशों को दी चेतावनी, कही यह बात

Tags :

.