पाकिस्तान में बस और ट्रेलर की भीषण भिड़ंत, 12 लोगों की मौत
Pakistan Major Accident: पाकिस्तान में सोमवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में एक बस की ट्रैलर से भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे (Pakistan Major Accident) में कुल 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग हादसे में घायल बताए जा रहे हैं। उनको पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं। फिलहाल हादसे की वजह सामने नहीं आई है।
बस और ट्रेलर की भीषण भिड़ंत:
बता दें पाकिस्तान में यह भीषण सड़क हादसा सोमवार देर रात हो गया। बस में सवार लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर को लौट रहे थे। तभी रास्ते में उनकी बस की ट्रेलर से टक्कर हो गई। यह दुर्घटना दक्षिणी सिंध प्रांत में राष्ट्रीय राजमार्ग के मोरो के पास हुई। रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में मरने वाले आठ लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
घायलों में से पांच की हालत गंभीर:
पाकिस्तान के मोरो में हुए इस भीषण सड़क हादसे में करीब 10 से ज्यादा लोग घायल हुए। इसमें पांच घायलों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। जबकि घायलों में एक बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि इस घटना के बाद बस को टक्कर मारने वाले ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस इस सड़क हादसे की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: नाइजीरिया में सेना गलती से गई 10 लोगों की जान, ग्रामीणों पर ही गिरा दिया बम