रूस ने किया कैंसर की वैक्सीन बनाने का दावा, मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत

Russian Cancer Vaccine: दुनियाभर में कैंसर की बीमारी से लोग काफी परेशान है। इस बीमारी से हर साल लाखों लोग मौत के आगोश में चले जाते हैं। इसका इलाज काफी महंगा हैं और इसकी कोई वैक्सीन फिलहाल किसी भी देश...
रूस ने किया कैंसर की वैक्सीन बनाने का दावा  मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत

Russian Cancer Vaccine: दुनियाभर में कैंसर की बीमारी से लोग काफी परेशान है। इस बीमारी से हर साल लाखों लोग मौत के आगोश में चले जाते हैं। इसका इलाज काफी महंगा हैं और इसकी कोई वैक्सीन फिलहाल किसी भी देश के पास मौजूद नहीं हैं। लेकिन अब रूस (Russian Cancer Vaccine) ने एक बड़ा दावा किया है। रूस ने कहा कि उसने कैंसर की वैक्सीन बना ली। इससे कैंसर के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

कैंसर की वैक्सीन बनाने का दावा:

एक रिपोर्ट के मुताबिक रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर आंद्रेई काप्रिन ने कहा कि रूस की इस कैंसर वैक्सीन को अलग-अलग तरह के मरीजों के लिए अलग-अलग बनाया जाएगा। इसे रूस के सभी नागरिकों को अगले साल से फ्री में उपलब्ध करवाया जाएगा।'' बता दें रूस ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि वो दूसरे देशों को कैंसर की ये वैक्सीन कब तक उपलब्ध होगी।

कैंसर रोगियों को फ्री में लगाया:

बता दें रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कैंसर वैक्सीन तैयार करने की जानकारी दी है। रूस अपने देश के कैंसर मरीजों को यह टीका फ्री में लगाएगा। रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के जनरल डायरेक्टर एंड्री काप्रिन ने रूसी रेडियो चैनल पर इस वैक्सीन को लेकर जानकारी दी। इस वैक्सीन को लगाने के बाद ट्रायल में ट्यूमर के विकास में 80 प्रतिशत तक की कमी देखी गई है।

...तो बच जाएगी लाखों जान..?

दुनियाभर में कैंसर को लेकर कई तरह रिसर्च चल रहे हैं। इससे कैंसर के उपचार में कहीं ना कहीं थोड़ी कामयाबी भी मिलती है। लेकिन कैंसर की बीमारी एक बार खत्म होने के बाद वापस कभी भी हो सकती है। लेकिन अब रूस के द्वारा किए जा रहा कैंसर का टीका बनाने का दावा कितना सही है..? इसका तो समय आने पर ही पता चल पायेगा। लेकिन अगर वाकई ऐसा होता है तो फिर दुनियाभर में इससे लाखों मौत होने से हर साल बच जाएगी।

ये भी पढ़ें: 12 बार शादी और तलाक, विधवा पेंशन के चक्कर में कपल ने रचा बड़ा खेल, जानें पूरी खबर...

Tags :

.