दक्षिण कोरिया में सामने आया अनोखा मामला, चालक के शौचालय जाने से लेट हो गई 120 ट्रेनें
South Korean: देश-दुनिया में रोजाना कई अजीबो-गरीब मामले सामने आते हैं। जिसको जानकर लोगों को हैरानी होती है। दुनियाभर में रेल यात्रा के जरिए लोगों का आना-जाना लगा रहता है। रेल के नियम भी काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक रेल चालक (South Korean) के कुछ देर के लिए शौचालय जाने से पूरा रेलवे का सिस्टम हिल गया। चलिए जानते हैं पूरा माजरा...
कोरिया में सामने आया अनोखा मामला:
बता दें अक्सर रेल के लेट होने के कई कारण सामने आते हैं। एक एक चालक के शौचालय जाने से एक दो नहीं बल्कि पूरी 120 ट्रेनें लेट हो गई। यह मामला दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में एक सब-वे पर सामने आया हैं। जहां रेल चालक का शौचालय जाना हज़ारों यात्रियों के लिए महंगा पड़ गया। चालक के शौचालय जाने के चलते 120 ट्रेनें लेट हो गई। इसके बाद सियोल मेट्रो ने बयान जारी कर कहा कि समस्या का जल्द समाधान हो गया, जिससे यात्रियों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई।
120 ट्रेनों को चलाने में देरी हुई:
बता दें चालक के शौचालय जाने कि इस घटना से पूरा रेल सिस्टम हिल गया। इस ट्रैक से जुड़ी कई गाड़ियां देरी से चलने लगी। अगर बात एक-दो ट्रेनों के लेट होने की होती तो मामला इतना हाईलाइट नहीं होता लेकिन ये मामला 120 से ज्यादा ट्रेनों की देरी से जुड़ा था। ऐसे में बाकायदा वहां की रेलवे को बयान जारी करना पड़ा।
दूसरे मंजिल पर था शौचालय:
यह घटना सोमवार को सियोल की लाइन 2 पर स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे के आसपास हुई जब ऑपरेटर ने अनशेडल्ड को स्टेशन पर रोका और ब्रेक लिया। ट्रेन चला रहे एक चालक को शौचालय का इस्तेमाल करना था, जिसके लिए उसे स्टेशन पर रुकना पड़ा और दूसरे मंजिल पर स्थित शौचालय में गया।
यह भी पढ़ें: Iran Israel War: ईरान ने इजरायल का साथ देने पर मुस्लिम देशों को दी चेतावनी, कही यह बात