सीरिया में हुआ तख्तापलट, राष्ट्रपति बशर अल-असद को छोड़ना पड़ा देश
Syria bashar al assad: इजराइल के हमले के बीच सीरिया में बड़ा राजनीतिक तख्तापलट हो गया। अब सीरिया पर इस्लामिक विद्रोही ग्रुप हयात तहरीर अल-शाम (HTC) ने कब्ज़ा कर लिया है। हयात तहरीर अल-शाम के भारी विरोध के बीच सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद (Syria bashar al assad) को देश छोड़कर भागना पड़ा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक़ राष्ट्रपति बशर अल-असद फिलहाल रूस की शरण में बताए जा रहे हैं। वो पिछले 24 साल से सीरिया पर अपनी हुकूमत चला रहे थे।
2011 से जारी था HTC का विद्रोह:
बता दें पहली बार बशर अल-असद साल 2000 से सीरिया में शासन चला रहे थे। लेकिन इस्लामिक विद्रोही ग्रुप हयात तहरीर अल-शाम लगातार उनका विरोध कर रहा था। उनका ये विरोध साल 2011 में शुरू हो गया था। लेकिन राजनीति में माहिर बशर अल-असद पर इसका कोई असर नहीं हुआ। लेकिन अब करीब 13 साल बाद उनको आखिरकार अपना ये पद और देश छोड़ना पड़ गया।
53 साल से अल-असद का सत्ता पर कब्जा:
बता दें सीरिया में हुए इस तख्तापलट से राष्ट्रपति बशर अल-असद को बड़ा झटका लगा है। उनका परिवार सीरिया में पीछे 53 साल से एकतरफा राज कर रहा था। उनसे पहले करीब 29 साल तक उनके पिता हाफिज अल-असद ने यहां का शासन चलाया था। सीरिया में एचटीएस के कब्जे के बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद अपने परिवार के साथ लेकर रूस भाग गए हैं।
एचटीएस का रहा है अल-कायदा से जुड़ाव:
बता दें सीरिया के लिए अब आगे आने वाला समय काफी चिंताजनक रहने वाला है। क्योंकि सीरिया में तख्तापलट के बाद अब वहां हयात तहरीर अल-शाम (HTC) ने कब्जा जमा लिया है। एचटीएस को कई देशों ने आतंकी संगठन घोषित कर रखा है। एचटीएस का अल-कायदा से भी जुड़ाव रहा है। अब इजराइल भी एचटीएस को बड़ा खतरा मान रहा है।
यह भी पढ़ें:
Israel Hezbollah War: इजरायल के साथ युद्ध विराम के लिए तैयार है हिजबुल्लाह, बताई अपनी शर्तें