Taliban Afghanistan News: पाक के बाद अफगानिस्तान ने भी लगाई पोलियो टीकाकरण पर रोक, एक साल में ही तिगुने हुए मामले
Taliban Afghanistan News: अफगानिस्तान में सत्ता संभालते ही तालिबान ने पूरे देश में इस्लामिक कानून लागू कर दिए हैं। इसी क्रम में अब अपनी कट्टरपंथी सोच का प्रदर्शन करते हुए तालिबान ने अफगानिस्तान में पोलियो टीकाकरण अभियान को स्थगित कर दिया है। पोलियो टीकाकरण अभियान को रद्द करने के पीछे तालिबानी शासन ने कारण नहीं बताया है। उल्लेखनीय है कि इसी माह देश में टीकाकरण अभियान (Polio Vaccination Campaign) शुरू किया जाना था।
कट्टरपंथी मुस्लिमों ने कहा, टीकों से बनते हैं नपुंसक
आपको बता दें कि अफगानिस्तान से पहले पाकिस्तान में भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं जहां टीकाकरण अभियान में लगे लोगों पर हमला किया गया। हमले के पीछे का मुख्य वहां की कट्टरपंथी सोच को माना जाता है। कट्टरपंथी मुस्लिमों के अनुसार टीकाकरण से पुरुषों में नपुंसकता बढ़ती है और पश्चिमी देश जान-बूझकर मुस्लिमों के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। इसी वजह से पहले पाकिस्तान और फिर अफगानिस्तान में टीकाकरण अभियानों का विरोध किया जा रहा है। हाल ही पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में पोलियो अभियान में काम कर रहे एक कार्यकर्ता और एक सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
अफगानिस्तान में एक साल में ही तिगुने हुए पोलियो के मामले
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाईजेशन ने इस वर्ष अब तक पोलियो के 18 मामलों की पुष्टि की है। जबकि पिछले वर्ष 2023 में पोलियो के कुल छह मामलों का पता चला था। इस तरह आंकड़ों के हिसाब से एक ही वर्ष में पोलियो के मामले तिगुने हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि पूरे विश्व में लगातार कई वर्षों तक पोलियो टीकाकरण के चलते बच्चों में होने वाली इस घातक बीमारी के मामले लगभग शून्य तक पहुंच गए थे। परन्तु अब पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे इस्लामिक देशों में हो रहे विरोध के चलते एक बार फिर से पोलियो के मामले सामने आने लगे हैं। माना जा रहा है कि यदि यही हाल रहा तो आने वाले समय में यह महामारी के रूप में सामने आ सकता है।
WHO अभी भी कर रहा है प्रयास
इस पूरे मामले पर बोलते हुए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के डॉ. हामिद जाफरी ने कहा है कि फिलहाल अफगानिस्तान सरकार के साथ बातचीत चल रही है। दोनों ही पक्ष इस अभियान को तथा इससे पड़ने वाले प्रभावों को लेकर आपस में चर्चा कर रहे हैं। हालांकि इस बात की उम्मीदें कम ही लग रही हैं कि तालिबान सरकार पोलियो टीकाकरण अभियान को मंजूरी देगा।
यह भी पढ़ें:
Israel Syria Airstrike: सीरिया पर इजरायल की एयर स्ट्राइक, 16 की मौत, 36 घायल
MP Heavy Rain Alert: मध्य प्रदेश में बारिश प्रचंड, अभी जमकर बरसेंगे बदरा, रेड अलर्ट जारी