बाल्टिक सागर में इंटरनेट केबल कटने से बढ़ी चिंता, मरम्मत में लगेगा 15 दिन का समय
Baltic Sea: जहां एक तरफ रूस और यूरोपीय देशों में तनातनी कम होने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में बाल्टिक सागर में कई देशों को इंटरनेट से जोड़ने वाली केबल (Baltic Sea) कटने की घटना सामने आई है। इससे कई देशों के इंटरनेट और संचार नेटवर्क जुड़ हुए थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक़ बाल्टिक सागर में दो केबल कटने की घटनाएं सामने आई है। अब इसकी जांच शुरू हो गई है, किसी के द्वारा जानबूझकर किया गया हो सकता है।
इन देशों के संचार नेटवर्क हुए बाधित:
बता दें बाल्टिक सागर से होकर कई देशो के लिए इंटरनेट केबल गुजरती है। अब जिन दो केबल के कटने की खबर सामने आ रही है उसमें एक फिनलैंड और जर्मनी के बीच और दूसरी लिथुआनिया और स्वीडन के बीच जुड़ी हुई थी। ऐसे में इसको लेकर फिनलैंड सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं। बताया जा रहा हैं कि सी-लायन1 केबल में खराबी होने की जानकारी मिली हैं। यह केबल हेलसिंकी से जर्मन बंदरगाह रोस्टॉक तक 1200 किलोमीटर तक फैली हुई थी है।
मरम्मत में लगेगा 15 दिन का समय:
बता दें इस केबल के कटने की घटना की जांच होने के साथ इसकी मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया गया हैं। फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक़ इसकी पूरी तरह मरम्मत में 15 दिन का समय भी लग सकता हैं। फिनलैंड की साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी जानकारी दी हैं। इन एजेंसियों के मुताबिक़ केबल कटने से इंटरनेट पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा हैं, क्योंकि फिनलैंड में अन्य कई देशों से डेटा रूट्स मौजूद हैं।
किसी बड़ी साजिश की आशंका:
बता दें बाल्टिक सागर में इंटरनेट केबल कटने से कई देशों की चिंता बढ़ी हुई हैं। इससे पहले 17 नवंबर को भी ऐसी एक घटना सामने आई थी। जब लिथुआनिया को स्वीडन से जोड़ने वाली 218 किलोमीटर की केबल अचानक कट गई। अब जांच के बाद ही असल स्थिति का पता चलेगा। फिलहाल इसको किसी बड़ी साजिश की आशंका के रूप में देखा जा रहा हैं।
Israel Hezbollah War: इजरायल ने किया बेरुत पर हमला, हिजबुल्लाह के ठिकानों को बनाया निशाना