US Mass Shooting: अमरीका के अलबामा में अंधाधुंध गोलीबारी, 4 की मौत, 20 से अधिक घायल

US Mass Shooting: अमरीका के अलबामा में देर रात गोलीबारी में 4 लोगों की मृत्यु हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना शहर के लोकप्रिय एंटरटेनमेंट प्लेस फाइव प्वाइंट साउथ इलाके में हुई...
us mass shooting  अमरीका के अलबामा में अंधाधुंध गोलीबारी  4 की मौत  20 से अधिक घायल

US Mass Shooting: अमरीका के अलबामा में देर रात गोलीबारी में 4 लोगों की मृत्यु हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना शहर के लोकप्रिय एंटरटेनमेंट प्लेस फाइव प्वाइंट साउथ इलाके में हुई है। गोलीबारी (US Mass Shooting) के पीछे शूटर्स का एक ग्रुप बताया जा रहा है हालांकि अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

ग्रुप में आए थे हमलावर, फायरिंग कर वापिस भागे

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अलबामा में देर रात मैग्नेलिया एवेन्यू के पास 20वीं स्ट्रीट पर अचानक ही गोलियों की आवाज सुनाई देने लगी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कुछ लोग वहां आए और उन्होंने भीड़ पर अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरु कर दिया। गोलियों की आवाज सुन कर लोग इधर-उधर भागने लगे।

3 की घटनास्थल पर ही हुई मौत, दर्जनों घायल

बर्मिंघम अधिकारी ट्रूमैन फिट्जगेराल्ड ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि गोलीबारी में एक महिला तथा दो पुरुषों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि चौथे की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। गोलीबारी में दर्जनों के घायल होने की भी खबर हैं, जिनमें छह को जानलेवा चोटें आईं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी चली गोलियां

हाल ही अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी हमला किया गया था। हालांकि गोली उनके कान के पास से होकर निकल गई जिस वजह से उन्हें ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा। इसके बाद उन पर दूसरा हमला फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच पर होने वाला था जिसे अमरीकी सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने पहले ही रोक लिया तथा हमलावर को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें:

Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह पर इजरायल का हमला, मारा गया 58 करोड़ का इनामी आतंकी!

Israel Hamas War: जल्द हो सकता है इजरायल-हमास के बीच समझौता, इन शर्तों पर बन सकती है सहमति!

Pakistani Film Release in India : भारत में सिर्फ एक ही जगह रिलीज होगी पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’

Tags :

.