World War 3: ईरान का इजरायल पर भीषण हमला, दागी 180 मिसाइलें, मंडराने लगा तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा

World War 3: हमास को खत्म करने के लिए इजरायल द्वारा शुरू किया गया युद्ध अब भीषण होता जा रहा है। इजरायली हमले में अब तक हमास और हिजबुल्लाह के कई टॉप कमांडर मारे जा चुके हैं। अब ईरान ने...
world war 3  ईरान का इजरायल पर भीषण हमला  दागी 180 मिसाइलें  मंडराने लगा तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा

World War 3: हमास को खत्म करने के लिए इजरायल द्वारा शुरू किया गया युद्ध अब भीषण होता जा रहा है। इजरायली हमले में अब तक हमास और हिजबुल्लाह के कई टॉप कमांडर मारे जा चुके हैं। अब ईरान ने पहल करते हुए सीधे इजरायल पर मिसाइल अटैक किया है। मंगलवार देर रात ईरान ने इजरायल पर ताबड़तोड़ मिसाईलें दागी। ईरान के इस हमले के बाद से तीसरे विश्वयुद्ध (World War 3) का खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है।

ईरान ने दागी इजरायल पर 180 मिसाइलें

ईरानी अधिकारियों के अनुसार सेना ने इजरायल पर 180 मिसाइलें दागी है। यह हमला काफी सोच-समझकर किया गया था और इजरायल के नेवाटिम, हट्जेरिम और तेल नोफ स्थित इजरायली मिलिट्री बेस पर हमला किया गया। हमला करीब आधे घंटे तक चला था। इन तीनों ही जगहों पर इजरायली सेना आईडीएफ की सबसे एडवांस्ट टेक्नोलॉजी वाली रिसर्च लैब और मिलिट्री बेस हैं।

हमले में नहीं हुआ अधिक नुकसान

सैटेलाइट फुटेज के अनुसार इस हमले में इजरायल का अधिक नुकसान होने की खबर नहीं है। इजरायली अधिकारियों के अनुसार अधिकतर मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया गया था यानि उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया गया जिसकी वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। परन्तु कुछ मिसाइलों की वजह से एक जवान घायल हो गया। प्रशासन ने कहा कि अभी किसी की मृत्यु की खबर नहीं है।

अमरीका ने सेना को दिए इजरायल की रक्षा के आदेश

हमलों की सूचना मिलते ही अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मिडिल ईस्ट में मौजूद अमरीकी सेनाओं को इजरायल की रक्षा के आदेश दिए। अमरीकी सेनाओं ने कई ईरानी मिसाईलों को हवा में ही नष्ट कर दिया। ब्रिटिन प्रधानमंत्री ने भी इन हमलों की आलोचना करते हुए संकट की घड़ी में ईरान का साथ देने की घोषणा दोहराई।

मंडराने लगी तीसरे विश्व युद्ध की आशंका

इजरायल पर ईरान के इस हमले के साथ ही दुनिया भर में तीसरे विश्व युद्ध की आशंका फिर से मंडराने लगी है। एक तरफ इजरायल के साथ अमरीका, फ्रांस और ब्रिटेन जैसे देश हैं तो वहीं दूसरी ओर ईरान के साथ चीन और कोरिया को माना जा रहा है। ऐसे में एक छोटी सी गलती भी पूरे विश्व को विनाशक युद्ध के दौर में धकेल सकती है।

यह भी पढ़ें:

Iran Israel War: इजरायल पर हमला भारी पड़ेगा ईरान को, अमरीका-ब्रिटेन-फ्रांस करेंगे जवाबी कार्रवाई

Women T20 World Cup के लिए शुरू हुई टिकटों की ब्रिकी, इन फैंस को मिलेगी फ्री में एंट्री, जानें…

Israel Attack on Lebanon: लेबनान पर इजरायली एयर स्ट्राईक में बेटी सहित हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत

Tags :

.