Dewas Crime News: छात्राओं व टीचर के फोटो से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया किया वायरल, 3 आरोपी अरेस्ट

Dewas Crime News: देवास। मामला जिले के सिविल लाइन थाना का है। यहां पुलिस ने चार आरोपियों में से तीन को पकड़ा है।
dewas crime news  छात्राओं व टीचर के फोटो से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया किया वायरल  3 आरोपी अरेस्ट

Dewas Crime News: देवास। मामला जिले के सिविल लाइन थाना का है। यहां पुलिस ने चार आरोपियों में से तीन को पकड़ा है। आरोपियों ने स्कूल की छात्राओं व टीचर के आपत्तिजनक फ़ोटो एडिट कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते थे। साथ ही अन्य लोगों को शेयर कर टैग भी किया करते थे। सभी चार आरोपियों में से तीन को पकड़ कर आईटी एक्ट में सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया है। इनमें से मुख्य आरोपी नाबालिग है।

फोटो एडिट कर किए वायरल

बता दें कि उज्जैन रोड स्थित सेंट मैरी स्कूल के पूर्व छात्रों ने उसी स्कूल की छात्राओं व टीचर की फ़ोटो के साथ छेड़छाड़ कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिए थे। पुलिस द्वारा आरोपी छात्रों को हिरासत में लेकर सभी से पूछताछ की जा रही है। सूचना अनुसार 5 से 7 फरियादियों ने अब तक मामला दर्ज करवाया है। इस तरह की हरकतों से स्कूल की छात्राओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पकड़े गए आरोपी अब पुलिस से रहम की भीख मांग रहे हैं और उन्हें छोड़ने के लिए कह रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर करते थे वायरल

सिविल लाइन थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि 13 सितम्बर 2024 को सिविल लाइन थाने में आवेदन प्राप्त हुआ था कि कुछ बच्चियों की मोफिंग करके इंस्टाग्राम पर स्टोरी बनाकर भेजे जा रहे थे। साइबर सेल एक्टिव होकर जांच पड़ताल कर रही थी। उसके बाद लगातार हर पांचवे दिन एक आवेदन प्राप्त होता था। इसकी जांच साइबर सेल कर रही थी। जांच में पाया गया कि जिस स्कूल में बच्चे पढ़ रहे थे, उसके एक्स स्टूडेंट्स द्वारा ही इस तरह की मोफिंग की घटना की जा रही थी। सिविल लाइन में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न् धाराओं में मामला दर्ज कराया गया।

इंजीनियर है कुछ आरोपी

एक छात्र जिसने यह काम किया वह इंजीनियरिंग कर रहा है। एक अन्य छात्र उज्जैन में शासकीय कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रहा है। एक छात्र NEET की तैयारी कर रहा है। एक छात्र बेंगलुरु से इंजीनियरिंग कर रहा है। आरोपियों के खिलाफ लगभग 5 से 7 आवेदन प्राप्त हुए, जिसके बाद पुलिस ने एक्टिवनेस के साथ मामले की जांच की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ग्रुप बना रखा था, जिसमें चारों लड़के जुड़े थे। अपने स्कूल के म्यूच्यूअल फ्रेंड थे तो उनके इंस्टाग्राम से फ़ोटो निकालकर उन्हें एडिट करके अश्लील फ़ोटो बनाकर उन्हें टैग करते थे। सभी आरोपी अच्छे परिवार के छात्र हैं। प्रतिष्ठित जगह से पढ़ाई कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Umaria Crime News: मां, मासूम बेटी और कोख में पल रहे बच्चे की मौत पर परिजनों का हंगामा, जांच में जुटी पुलिस

Burhanpur Crime News: बेटे ने धारदार हथियार से पिता को उतारा मौत के घाट, यह है वारदात की असली वजह!

MP NSUI News: बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय में NSUI ने बजाई घंटी, सीएम और कुलपति के खिलाफ नारे लगाकर किया प्रदर्शन

Tags :

.