Gold Silver Rate Today: सोने के दामों में बड़ी गिरावट, जानिए आज कितना सस्ता हुआ गोल्ड...?
Gold Silver Rate Today: सोने-चांदी की इंटरनेशनल मार्केट में मांग घटने के साथ ही दामों में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है। पिछले 2-3 दिन से इस बहुमूल्य धातु (Gold Silver Rate Today) की रेट में काफी तेज़ी देखने को मिली थी। लेकिन सोमवार को सोने की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को MCX एक्सचेंज पर सोने भाव में करीब 700 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। सप्ताह के कारोबार के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को बाजार बंद होने तक MCX पर गोल्ड 72,900 पर ट्रेडिंग कर रहा था।
सोने के दाम में 1 हज़ार रुपए की कमी:
सोने भाव में सप्ताह के कारोबार के पहले दिन यानी सोमवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को सराफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम का भाव 71,600 के आस-पास चल रहा है। इससे पहले शुक्रवार को गोल्ड की रेट प्रति 10 ग्राम 72746 रुपये पर बंद हुआ था। सराफा कारोबारियों के मुताबिक सोने के दामों में अगले कुछ दिनों में गिरावट का दौर जारी रह सकता है। वहीं 22 कैरेट प्योरिटी वाले सोने की रेट 65598 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है।
चांदी में भी 2 हज़ार की गिरावट:
सोमवार को सप्ताह के कारोबार के पहले ही दिन सोने-चांदी की कीमत में बड़ी कमी देखने को मिली। सोने के साथ चांदी की चमक भी फीकी पड़ गई। सोमवार को एक किलो चांदी के भाव में 2 हज़ार रुपए तक की गिरावट देखने को मिली। सराफा बाजार में आज एक किलोग्राम चांदी की कीमत का रेट 88718 है। शुक्रवार को मार्केट बंद होने तक चांदी का रेट 90666 था।
देश के प्रमुख शहरों में 24K सोने के भाव...
दिल्ली- 71,600 रुपये प्रति 10 ग्राम
रायपुर- 71,600 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई- 71,800 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता- 71,600 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर- 71,700 रुपये प्रति 10 ग्राम
ये भी पढ़ें: कर्जदारों के लिए RBI का अहम फैसला, रेपो रेट में फिर नहीं किया कोई बदलाव