दो दिन में सोना 1000 रुपए हुआ महंगा, जानिए 10 ग्राम गोल्ड की कीमत..?

Gold Silver Rate Today: सोने-चांदी की कीमत में एक बार फिर बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ समय से सोने के दामों (Gold Silver Rate Today) में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अगर बीते दो...
दो दिन में सोना 1000 रुपए हुआ महंगा  जानिए 10 ग्राम गोल्ड की कीमत

Gold Silver Rate Today: सोने-चांदी की कीमत में एक बार फिर बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ समय से सोने के दामों (Gold Silver Rate Today) में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अगर बीते दो दिन के भाव पर नज़र डाले तो सोने में करीब 1 हज़ार रुपए प्रति 10 ग्राम तक की बढ़ोतरी हुई है। सोने के भाव में मंगलवार को 600 रुपए और बुधवार को 400 से ज्यादा रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं दो दिन में चांदी के दामों में भी 1700 रुपए का इजाफा देखने को मिला है।

गोल्ड की कीमतों में और तेज़ी..?

देश में त्योहारी सीजन में सोने-चांदी की मांग काफी बढ़ जाती है। पिछले काफी समय से सोने के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था। लेकिन अब सोने के भाव ने तेज़ी का रुख अपना लिया है। सराफा कारोबारियों के मुताबिक आने वाले समय में सोने के दामों में और भी तेज़ी दिखाई दे सकती है। बता दें दिल्ली में सोने का भाव बुधवार को 400 रुपए बढ़कर 74,500 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। ऐसे में अगले कुछ दिनों में सोना एक बार फिर 75 हज़ारी हो सकता है।

दो दिन में सोना 1000 रुपए हुआ महंगा:

इस सप्ताह की शुरुआत में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव प्रति 10 ग्राम 73,750 रुपए थे, जो बुधवार होते-होते 74,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। अब आने वाले दिनों में भी सोने की रेट में कमी के आसार फिलहाल दिखाई नहीं दे रहे हैं। वहीं चांदी में भी बुधवार को 500 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिल्ली सराफा बाजार में चांदी की कीमत भी प्रति किलो 500 रुपए बढ़ोतरी के साथ 85,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।

देश के प्रमुख शहरों में 24K सोने के भाव...

दिल्ली- 74,500 रुपये प्रति 10 ग्राम
रायपुर- 74,400 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई- 74,400 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता- 74,400 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर- 74,500 रुपये प्रति 10 ग्राम

ये भी पढ़ें: कर्जदारों के लिए RBI का अहम फैसला, रेपो रेट में फिर नहीं किया कोई बदलाव

Tags :

.