GST Council Meeting: इस दिन होगी नई सरकार की पहली जीएसटी काउंसिल बैठक, वित्त मंत्री की अध्यक्षता में होगी मीटिंग
GST Council Meeting: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली हैं। इसके साथ ही अब मोदी सरकार 3.0 का कैबिनेट (GST Council Meeting) का भी गठन हो गया। वित्त मंत्रालय जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी एक बार फिर निर्मला सीतारमण को सौंपी गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना पदभार भी संभाल लिया है। अब उनकी अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की बैठक (GST Council Meeting) 22 जून को होने जा रही है।
जीएसटी काउंसिल की 53वीं बैठक:
बता दें जीएसटी परिषद की बैठक लगातार अंतराल से होती रहती है। फिलहाल यह इस लिए महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि हाल ही में एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार का गठन हुआ है। जीएसटी परिषद ऑफिसियल एक्स पोस्ट के मुताबिक GST परिषद की 53वीं बैठक 22 जून को नई दिल्ली में होगी। इस बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेगी। इस बार यह मीटिंग कई मामलों को लेकर अहम मानी जा रही है।
जीएसटी काउंसिल की बैठक में होंगे ये निर्णय..?
बता दें समय-समय इस बैठक का आयोजन किया जाता है। काउंसिल के सदस्यों को बैठक के एजेंडा की जानकारी दे दी जाती है। लेकिन इस बार अब तक ऐसा नहीं हुआ है। इस बैठक में टैक्स की रेट, नीति परिवर्तन और प्रशासनिक मुद्दों जैसे कई अहम मामलों को लेकर चर्चा की जाती है। इनडायरेक्ट टैक्स स्ट्रक्चर के लिए इस बैठक का काफी महत्वपूर्ण योगदान होता है।
मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री:
अगला कुछ समय देश के लिए काफी अहम रहने वाला है। देश में विकास की गति को बढ़ावा देने के लिए एक बार फिर जनता ने मोदी सरकार पर विश्वास जताया है। अब देश की जनता को यूनियन बजट 2024 का इंतज़ार है। बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जुलाई में बजट पेश करेंगी। मोदी सरकार 3.0 बनने के बाद यह पहला सालाना बजट होगा।
ये भी पढ़ें: कर्जदारों के लिए RBI का अहम फैसला, रेपो रेट में फिर नहीं किया कोई बदलाव