मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Home Loan EMI: होम लोन की ईएमआई कैसे हो कम..? ये तीन तरीके आपके आएंगे बड़े काम

Home Loan EMI: पिछले कुछ सालों में लोगों ने लोन सुविधा का काफी लाभ उठाया है। लोग घर बनाने से लेकर व्यापार और गाड़ी खरीदने के लिए लोन (Home Loan EMI) उठा लेते हैं। अपना घर बनाने के लिए काफी...
11:08 AM Jun 16, 2024 IST | Surya Soni

Home Loan EMI: पिछले कुछ सालों में लोगों ने लोन सुविधा का काफी लाभ उठाया है। लोग घर बनाने से लेकर व्यापार और गाड़ी खरीदने के लिए लोन (Home Loan EMI) उठा लेते हैं। अपना घर बनाने के लिए काफी रुपए की जरुरत पड़ती हैं। मध्यम वर्ग के लोगों के पास इतने रुपए नहीं होते कि वो एक साथ घर बनाने के लिए पूरी राशि जुटा पाए। इसके लिए फिर होम लोन का भी सहारा लेते हैं। होम लोन की ईएमआई हर महीने चुकानी पड़ती हैं। लोग अपनी होम लोन की EMI को कम से कम रखना चाहते हैं। चलिए जानते हैं आप कैसे अपनी EMI कम कर सकते हैं...

1. होम लोन प्री-पेमेंट सुविधा:

बता दें अगर आप होम लोन में EMI में कमी चाहते हैं तो प्री-पेमेंट सुविधा का उपयोग किया जा सकता है। यह सुविधा ज्यादातर बैंकों की तरफ दे जाती है। होम लोन पार्ट प्री-पेमेंट सुविधा के तहत आप दय तारीख से पहले बकाया मूलधन में पेमेंट कर सकते हैं। इससे आपके आगे आने वाली EMI में जितनी राशि जमा करवा दी गई है, उस राशि का ब्याज नहीं लगता है। इससे आपकी ईएमआई में कमी आती है।

2. लॉन्ग टर्म लोन से बचें:

बता दें जब भी आप होम लोन लेने का प्लान करें तो लंबी अवधि वाले लोन के बजाय कम अवधि का लोन लेवें। क्योंकि लंबी अवधि वाले लोन पर बैंक ज्यादा ब्याज वसूलती है। ऐसे में अगर आपकी फायनेंशियल कंडीशन सहीं है तो आप कम अवधि का लोन ही लेवें। इससे आपके ब्याज कम लगेगा और आपको जल्द ही लोन से छुटकारा मिल जाएगा।

3. कम से कम दर पर लेवें लोन:

बाजार में बैंको के अलावा कई प्राइवेट कंपनियां भी लोन प्रोवाइड करवाती है। ऐसे में होम लोन लेने से पहले कंपनी की लोन दरों के बारे में एक बार जानकारी जरूर लें। इसके बाद अन्य बैंकों की लोन दरों से उसकी तुलना करें। हमेशा लोन उसी बैंक से लेवें जिसकी लोन दरें कम हो। अन्यथा आपको EMI के रूप में काफी रुपए अधिक चुकने पड़ेंगे।

ये भी पढ़ें: कर्जदारों के लिए RBI का अहम फैसला, रेपो रेट में फिर नहीं किया कोई बदलाव

Tags :
Home Loan EMI hindi newsHome Loan EMI newsHome loan transfer onlineHome loan transfer Processreduce emi for home loanreduce emi home loanreduce emi onlineहोम लोनहोम लोन ट्रांसफर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article