शेयर मार्केट में निवेशक हुए मालामाल!, पहली बार सेंसेक्स पहुंचा 83,000 के पार
Share Market News: भारतीय शेयर बाजार में गुरूवार को बड़ी बढ़त देखने को मिली। जहां अमेरिका जैसे देश में इस समय आर्थिक स्थिति बिगड़ी हुई है, वहीं इसके उलट भारत में इस समय शेयर बाजार (Share Market News) में निवेशक काफी मुनाफा कमा रहे हैं। सेंसेक्स-निफ्टी गुरूवार के दिन उच्चतम स्तर तक पहुंच गए। पहली बार सेंसेक्स ने 83,000 का आंकड़ा भी पार कर गया। जबकि एनएसई निफ्टी में भी रिकॉर्ड स्तर की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
83,116.19 अंक पर पहुंच था सेंसेक्स:
कारोबार के लिहाज से गुरूवार का दिन निवेशकों के लिए काफी ख़ास रहा। ज्यादातर शेयर में बड़ा उछाल देखने को मिला। गुरूवार के कारोबार समाप्ति से कुछ देर पहले सेंसेक्स अपने रिकॉर्ड स्तर को छू गया। बता दें सेंसेक्स करीब 2 प्रतिशत बड़ी बढ़त के साथ रिकॉर्ड 83,116.19 अंक पर पहुंच गया था। हालांकि कुछ देर बाद इसमें थोड़ी गिरावट दर्ज की गई। गुरूवार के दिन कारोबार समाप्त होने तक सेंसेक्स 1,439.55 अंक चढ़कर 82,962.71 पर बंद हुआ।
निफ्टी भी जोरदार उछाल:
सेंसेक्स के साथ ही निफ्टी भी गुरूवार को बड़ा उछाल देखने को मिला। निफ़्टी दिन के कारोबार के अंत में 470.45 अंक यानी 1.89 प्रतिशत के उछाल के साथ रिकॉर्ड 25,388.90 अंक पर बंद हुआ। बता दें गुरूवार को देर शाम होते-होते अचानक शेयर मार्केट में बड़ा उछाल आया। एक्सपर्ट के अनुसार प्रमुख कंपनियों के शेयरों की लिवाली अचानक बढ़ने से ये बाजार में ये तेज़ी देखने को मिली हैं।
बुधवार को मार्केट में हुई थी गिरावट:
शेयर बाजार में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। गुरूवार को जहां शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेज़ी देखने को मिली थी। वहीं दूसरी तरफ बुधवार को शेयर बाजार में निवेशकों को काफी घाटा भी हुआ था। अगर बात करें बुधवार के मार्केट की तो सेंसेक्स में 398.13 अंक गिरावट हुई थी, जबकि एनएसई निफ्टी में 122.65 अंक तक टूट गया था।
ये भी पढ़ें: कर्जदारों के लिए RBI का अहम फैसला, रेपो रेट में फिर नहीं किया कोई बदलाव