Harda Crime News: दिव्यांग युवक से रिटायर्ड इनकम टैक्स अफसर ने करवाई यूरिन साफ, आरोपी गिरफ्तार
Harda Crime News: हरदा। मध्य प्रदेश के सीधी के बाद अब हरदा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक विकलांग युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया। शहर के विवेकानंद परिसर के पास दिव्यांग युवक ने किया था पेशाब किया था। इस पर रिटायर्ड इनकम टैक्स ऑफिसर ने विकलांग युवक की जमकर पिटाई कर दी। मामला यहीं तक नहीं रुका। रिटायर्ड अधिकारी ने युवक की पिटाई करने के बाद उसके कपड़े उतरवाए और युवक ने जहां पेशाब की थी, वहां सफाई करवाई।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
रिटायर्ड ऑफिसर के खिलाफ अजाक थाने में अनुसूचित जाति/जनजाति अपराध की धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं, घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी पुलिस ने बरामद किया। फिलहाल, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
पहले भी तरह हुई वारदात
बता दें कि यह प्रदेश में दिव्यांगों के साथ कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी वारदात हो चुकी हैं। सवाल यह है कि आखिर इनकम टैक्स जैसे पद पर अधिकारी रहकर भी लोगों के अंदर इंसानियत नहीं है। आखिर दिव्यांग ने यूरिन कर दी तो इतना बड़ा गुनाह नहीं किया कि उसे बेरहमी से पीटा जाए। रिटायर्ड अधिकारी चाहता तो इसकी शिकायत पुलिस थाने में भी कर सकता था और मामले को दूसरे तरीके से निपटा सकता था। लेकिन, आवेश में आकर उन्होंने खुद को ही नुकसान पहुंचाया है।
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टा के खिलाफ कांग्रेस का पोस्टर वॉर, अनोखे तरीके से जताया विरोध
ये भी पढ़ें: Indore Crime News: कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त BJP नेता पर बहू के साथ मारपीट के आरोप, जान से मारने की धमकी