केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टा के खिलाफ कांग्रेस का पोस्टर वॉर, अनोखे तरीके से जताया विरोध
Indore Congress Poster War इंदौर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टा और शिवसेना नेता के दिए बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं रहे है। दरअसल, पिछले दिनों राहुल गांधी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला था। अब बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ आक्रोशित नजर आ रही है। इस कड़ी में केंद्रीय मंत्री और शिवसेना के नेता ने राहुल गांधी के खिलाफ जमकर बयानबाजी की। अब कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री एवं शिवसेना नेता का पुतला बनाकर अनोखे अंदाज में विरोध जता रही है।
इंदौर में बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस का पोस्टर वॉर
राहुल गांधी पर जिस तरह से केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टा और महाराष्ट्र के शिवसेना के नेता एम विधायक संजय गायकवाड ने जिस तरह से टिप्पणी की उसके बाद इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी ने शहर के रीगल चौराहे पर अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने रीगल चौराहे पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टा और शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड का पुतला लटकाया और उस पर लिखा, "हम मानसिक रूप से पागल हो गए हैं हमें पागलखाने में भर्ती किया जाए।"
बयान पर बवाल
वहीं, कांग्रेस नेताओं (Ravneet Singh Bittu on Rahul Gandhi) ने कहा, "इस तरह की बयानबाजी पर भाजपा अपने मानसिक दिवालियापन का प्रदर्शन कर रही है। जिस तरह से राहुल गांधी आगे बढ़ रहे हैं, उसके चलते बीजेपी के नेताओं में खलबली मच गई है। यही वजह है कि बीजेपी के नेता राहुल गांधी पर अलग-अलग तरह के बयान दे रहे हैं।"
फिलहाल, राहुल गांधी पर दिए गए बयान के चलते कांग्रेस ने इंदौर में इस तरह का अनूठा प्रदर्शन (Indore Congress Poster War) किया है जो सुर्खियों में बना हुआ है। राजनीतिक जगत में इस प्रदर्शन की काफी चर्चा हो रही है।
क्या कहा था केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने?
बता दें कि, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू (Union Minister Ravneet Singh Bittu) ने राहुल गांधी को आतंकी बताया था। वहीं, महाराष्ट्र के शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड ने राहुल गांधी की जुबान काटकर लाने वाले को 11 लाख रुपए के इनाम देने की घोषणा की थी। राहुल गांधी पर दिए दोनों नेताओं के बयान पर कांग्रेस आग बबूला हो उठी है। कांग्रेस ने प्रदर्शन कर इन नेताओं के खिलाफ विरोध जताया है।
ये भी पढ़ें: Indore News: अपराधियों के प्रति दया दिखाना चिंताजनक, कोर्ट ने कम नहीं की आरोपी की सजा
ये भी पढ़ें: Mauganj Local News: युवक को पीटकर चोटी उखाड़ी, जनेऊ तोड़ा, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार