Indore : बालमुखी रामायण लिखने वाले अवि से 500 डॉलर की डिमांड ? हैक किए सोशल अकाउंट

Indore Crime News : इंदौर। बालमुखी रामायण लिखकर सुर्खियों में आए मध्यप्रदेश के अवि शर्मा मुश्किल में फंस गए हैं। अवि शर्मा के सोशल अकाउंट्स को किसी ने हैक कर लिया है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया अकाउंटस हैक करने...
indore   बालमुखी रामायण लिखने वाले अवि से 500 डॉलर की डिमांड   हैक किए सोशल अकाउंट

Indore Crime News : इंदौर। बालमुखी रामायण लिखकर सुर्खियों में आए मध्यप्रदेश के अवि शर्मा मुश्किल में फंस गए हैं। अवि शर्मा के सोशल अकाउंट्स को किसी ने हैक कर लिया है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया अकाउंटस हैक करने वाले की ओर से अवि शर्मा से 500 डॉलर देने की डिमांड भी की जा रही है। जिसके बाद अब यह मामला इंदौर क्राइम ब्रांच के पास पहुंचा है।

अवि शर्मा के सोशल अकाउंट हैक

बालमुखी रामायण लिखने वाले 12 साल के अवि शर्मा के लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट हैं। मगर हाल ही किसी ने अवि शर्मा के सोशल अकाउंट हैक कर लिए हैं। इनमें यूट्यूब-फेसबुक के अकाउंट भी शामिल हैं। जिसके बाद अवि शर्मा ने इंदौर क्राइम ब्रांच को शिकायत की है।

हैकर ने की 500 डॉलर की डिमांड

इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल DCP राजेश दंडोतिया का कहना है कि बालमुखी रामायण लिखने वाले अवि शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की जानकारी दी है। प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि अरब कंट्री से अवि शर्मा के सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैक किया गया है। पुलिस के मुताबिक अवि शर्मा से हैकर ने 500 डॉलर देने की डिमांड भी की है।

सोशल अकाउंट रिकवर करने के प्रयास

इंदौर पुलिस के मुताबिक इस पूरे मामले में हैकर तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही अवि के जो सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुए हैं, उन्हें रिकवर करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ IT Act सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा।(Indore Crime News)

PM मोदी भी कर चुके अवि की तारीफ

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के अवि शर्मा ने बालमुखी रामायण लिखी है। इस बारे में जब PM मोदी को पता चला तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अवि शर्मा से बात की। उन्होंने अवि से पूछा कि उनको बालमुखी रामायण लिखने की प्रेरणा कैसे मिली ?  कैसे 12 साल की छोटी उम्र में उन्होंने इतना बड़ा काम कर दिखाया?

यह भी पढ़ें : Ek Ped Maa Ke Naam: इंदौर में एक पौधा मां के नाम अभियान की शुरुआत, लगाए जाएंगे 51 लाख पौधे

यह भी पढ़ें : Betul : राधा रानी के बाद अब मां ताप्ती से भी माफी मांगेंगे पं. प्रदीप मिश्रा ? विवादित टिप्पणी को लेकर बढ़ा विवाद

Tags :

.