Jabalpur Chori News: सामान बेचने बोगी में घुसती, फिर पार कर देती यात्रियों के जेवर, महिला चोर गैंग की 4 सदस्य गिरफ्तार

Jabalpur Chori News: जबलपुर। जबलपुर जीआरपी पुलिस ने ट्रेन की बोगियों में सामान बेचने के बहाने दाखिल होकर चोरी करने वाली महिलाओं की एक गैंग का भंडाफोड़ किया है। महिलाओं की यह चोर गैंग ट्रेन में सफर करने वाली महिला...
jabalpur chori news  सामान बेचने बोगी में घुसती  फिर पार कर देती यात्रियों के जेवर  महिला चोर गैंग की 4 सदस्य गिरफ्तार

Jabalpur Chori News: जबलपुर। जबलपुर जीआरपी पुलिस ने ट्रेन की बोगियों में सामान बेचने के बहाने दाखिल होकर चोरी करने वाली महिलाओं की एक गैंग का भंडाफोड़ किया है। महिलाओं की यह चोर गैंग ट्रेन में सफर करने वाली महिला मुसाफिरों को अपना टारगेट बनती थी। वे ट्रेन में बैठी महिला यात्रियों के आसपास बैठकर पहले उनसे मिलती। इसके बाद मौका देखकर उनके बैग में रखें सोने, चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर देती।

अक्सर जनरल डिब्बे में चोरी करने का मौका ढूंढती

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला चोर गैंग की चारों महिलाएं (Jabalpur Chori News) इतनी शातिर हैं कि जब वह अपने किसी टारगेट को निशाना बनाती तो उसे सोचने, समझने और संभलने का मौका तक नहीं देती थी। चोर गैंग की महिलाएं जनरल डिब्बे में जहां सबसे ज्यादा भीड़ होती थी उन ट्रेनों को पहली प्राथमिकता में रखती थी क्योंकि ट्रेन में पर्याप्त जगह न होने की वजह से मुसाफिरों का ध्यान भटका रहता था। ऐसे में ये उनके पहने हुए जेवर से लेकर उनके बैग में रखे हुए जेवरात व अन्य सामान को भी बड़ी सफाई से चुरा लेती। काम पूरा होते ही तत्काल या तो दूसरी बोगी में चली जाती थी अथवा जिस भी प्लेटफार्म पर ट्रेन रुकती तत्काल वहां उतर जाती थी।

यात्रियों के सोते समय चुरा लेती थी आभूषण और कीमती सामान

जबलपुर जीआरपी टीआई बलराम यादव के मुताबिक शुक्रवार को जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर इस महिला चोर गैंग को संदिग्ध रूप से घूमते हुए उसे वक्त दबोचा जब यह पुलिस को देखकर हड़बड़ाते हुए छुपने और भागने का प्रयास करने लगी। पुलिस ने महिलाओं को गिरफ्तार कर इनके बैग की तलाशी ली, जिसमें से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं। जीआरपी टीआई के मुताबिक गिरोह की सरगना इतनी शातिर है कि वह यात्रियों के सोते समय बड़ी चालाकी से उनके जेवरात चुरा लेती है। इसके अलावा यदि किसी महिला मुसाफिर वॉशरूम जाते समय इन्हें बैग का ध्यान रखने की बोल कर जाती तो यह उस दौरान उनके बैग से कीमती सामान भी निकाल लेती थी।

चोरी के तुरंत बाद दूसरे डिब्बे में चली जाती थी

जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़ी गिरफ्तार महिलाएं नागपुर, महाराष्ट्र की रहने वाली हैं। वे अक्सर ट्रेनों में सामान बेचने के दौरान समूह में किसी भी प्लेटफार्म से सवार हो जाती और बोगी के दोनों ओर के डिब्बों में प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम देती। इसके बाद काम पूरा होते ही इशारा कर यह अगले डिब्बे में प्रवेश कर जाती हैं या फिर स्टेशन पर उतर जाती। इस वजह से बोगी में जिसका सामान चोरी हुआ, उसे चोरी (Jabalpur Chori News) का अहसास होने से पहले ही यह खुद को सुरक्षित कर लेती थी।

अब तक कई वारदातों को दे चुकी हैं अंजाम

प्रारंभिक पूछताछ में महिला चोर गैंग ने जबलपुर और आसपास के रेलवे स्टेशनों पर चोरी की कई वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। उन्होंने बताया कि वे जिस भी राज्य या जिले में जाती हैं, वहां पर करीब एक माह तक लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देती और माल समेटकर शहर से बाहर निकल अपने घर आ जाती। कुछ दिन घर में रहने के बाद फिर अगली वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार रहती। पुलिस ने संभावना जताई है कि महिला चोरों का यह कोई अन्तरराज्यीय नेटवर्क हो सकता है। पुलिस गिरफ्तार की गई आरोपियों को रिमांड पर लेकर सख्ती से पूछताछ करने की तैयारी में जुटी है।

यह भी पढ़ें:

Indore Crime News: आर्मी अफसरों को बंधक बनाकर साथी युवती से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Jabalpur Crime News: अतिथि शिक्षिका को रीजॉइनिंग कराने के लिए प्राचार्य ने रखी जिस्मानी संबंध की डिमांड, छात्राओं पर भी बुरी नियत

Mahaganesh Temple Bhopal: भोपाल में महागणेश का ऐसा अद्भुत मंदिर जहां दस भुजाओं वाले गणेश हैं मौजूद

Tags :

.