इंदौर में फिर इंजेक्शन अटैक..अब ऑटो ड्राइवर को 2 लड़कों ने लगाया इंजेक्शन
Indore Crime News: इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में बदमाशों ने अपराध का नया तरीका ईजाद किया है। बदमाश अब इंजेक्शन अटैक कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले एक लड़की को संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया गया था। अब दो युवक एक ऑटो ड्राइवर को पीछे से इंजेक्शन लगाकर फरार हो गए।
2 बदमाशों ने ऑटो ड्राइवर को लगाया इंजेक्शन
इंदौर के चंदन नगर थाना इलाके में ऑटो चलाने वाले युवक को दो युवकों ने इंजेक्शन लगा दिया और मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने चंदन नगर थाने पहुंचकर शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने इंजेक्शन लगाने वाले दोनों अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस बदमाशों की तलाश के लिए आसपास लगे CCTV फुटेज भी खंगाल रही है।
बस स्टैंड से किराए पर लिया था ऑटो
पीड़ित युवक ने चंदन नगर पुलिस को बताया कि दो युवक गंगवाल बस स्टेशन पर मिले और चंदन नगर क्षेत्र के ग्रीन पार्क में छोड़ने की बात कह कर ऑटो में बैठे। जब वह गंगवाल बस स्टेशन से चंदन नगर थाना इलाके के सिरपुर तालाब के पास पहुंचा, तो अचानक से दोनों पीछे बैठे युवकों ने इंजेक्शन निकाला और कमर पर लगा दिया।(Indore Crime News)
पीड़ित युवक अस्पताल में कराया भर्ती
पीड़ित ऑटो ड्राइवर का कहना है कि युवक इंजेक्शन लगाने के बाद भागने लगे। उसने दोनों को पकड़ने की कोशिश भी की। मगर दोनों फरार हो गए। इसके बाद उसने चंदन नगर पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां उसका ब्लड सैंपल लिया गया है। ब्लड रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा कि युवक को किस तरह का इंजेक्शन लगाया गया।
इंदौर में इंजेक्शन अटैक का दूसरा मामला
इंदौर में इंजेक्शन अटैक का यह दूसरा मामला बताया जा रहा है। इससे पहले सर्राफा थाना इलाके में सिरफिरे युवक ने एक तरफा प्यार में एक युवती को इसी तरह इंजेक्शन लगा दिया था। बाद में जांच में सामने आया कि युवती को संक्रमित इंजेक्शन लगाया गया था। इधर, ऑटो ड्राइवर को इंजेक्शन लगाने की वारदात के बाद इंदौर ACP शिवेंदु जोशी ने कहा कि बदमाशों की तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Betul News: जिला अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत, झोले में शव रखकर अस्पताल में भटक रहे परिजन, नर्स पर मारपीट का लगा आरोप
यह भी पढ़ें : Jabalpur Crime News: नागपुर की युवती नशे की बड़ी खेप के साथ जबलपुर में गिरफ्तार, पुलिस को दे रही थी चकमा