Betul News: जिला अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत, झोले में शव रखकर अस्पताल में भटक रहे परिजन, नर्स पर मारपीट का लगा आरोप
Betul News: बैतूल। बैतूल के जिला अस्पताल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, जिला अस्पताल में पिछले 48 घंटों में 2 प्रसूता सहित एक नवजात की मौत होने का मामला सामने आया है। दो दिन पहले जिला अस्पताल में एक प्रसूता की मौत हुई थी। अब दो दिन बाद जिला अस्पताल में एक प्रसूता और नवजात की मौत हो गई। लोग जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है।
प्रसूता और नवजात की हुई मौत
बता दें कि घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के डांगवा ग्राम की प्रसूता को परिजन डिलीवरी के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल लेकर आए थे। लेकिन वहां से महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि डिलीवरी करना वाली नर्स ने प्रसूता के साथ मारपीट की और हाथ पैर बांध दिए। जिसके बाद उसकी डिलीवरी हुई और बच्चा मृत पैदा हुआ। जिसे एक थैले में भरकर परिजनों को सौंप दिया। डिलीवरी के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ गई और 2 घंटे बाद उसकी भी मौत हो गई।
झोले में लेकर मृत शिशु को घूम रहे परिजन
प्रसूता और नवजात की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बता दें कि प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गई। डॉक्टरों ने शिशु के शव को कपड़े में लपेटकर परिजनों को सौंप दिया। जिसे परिजन दो दिनों से झोले में लेकर अस्पताल में घूमते नजर आ रहे हैं। परिजनों के हंगामा करने के बाद एडिशनल कलेक्टर जांच करने जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की।
दो दिन पहले भी हुई थी एक और प्रसूता की मौत
बता दें कि जिला अस्पताल में दो दिन पहले भी एक प्रसूता की मौत हुई थी। उस घटना को दो दिन नहीं हुए और एक बार फिर जिला अस्पताल में प्रसूता और नवजात की मौत हो गई। इसके अलावा एक हफ्ते में तीन मौत हो चुकी है। जिला अस्पताल में लगातार हो रही प्रसूताओं की मौत पर जिला अस्पताल सवालों के घेरे में है, लेकिन प्रशासन फिर से जांच की बात कर मामले को ठंडे बस्ते में डालता नजर आ रहा हैं।
यह भी पढ़े- Jabalpur Crime News: नागपुर की युवती नशे की बड़ी खेप के साथ जबलपुर में गिरफ्तार, पुलिस को दे रही थी चकमा