Happy Raksha Bandhan 2024 Images: रक्षाबंधन के पावन पर्व पर अपनों को भेजें ये ख़ास फोटोज...
Happy Raksha Bandhan 2024 Images: भाई-बहन का प्रेम के प्रतीक का ये पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं। इसके बदले भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है। इस अनमोल त्योहार के दिन भाई अपनी बहन को बधाई संदेश (Happy Raksha Bandhan 2024 Images) भी भेजते हैं। वहीं सोशल मीडिया के इस जमाने में बहन भी अपने भाई के लिए खास संदेश भेजती हैं। इस ख़ास पर्व पर हम आपके लिए लेकर आए बेहद खास संदेश और फोटो, आइए एक नजर डालते हैं...
Happy Raksha Bandhan 2024 Images:
1. किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा..!
2. या रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे
फूलों भरा सदा मेरी बहना का घर रहे..!
3. तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा अटूट बंधन है,
भाई-बहन के बंधन को दुनिया कहती रक्षा बंधन है..!
Raksha Bandhan 2024 Wishes:
राखी कर देती है सभी गीले सिकवे दूर,
इतनी तागतवर होती है कच्चे धागे की पावन डोर..
4. बंधन में छिपी है हमारे रिश्ते की मिठास,
राखी के धागे में बसी है भाई-बहन की आस।
5. हर मुश्किल में साथ निभाने का वादा,
राखी के धागे ने हमें फिर से याद दिलाया!
Raksha Bandhan 2024 Photos:
6. सबसे प्यारी मेरी बहना
सुख में दुख में साथ रहना
जीवन की खुशियां है तुमसे
तुम हो तो फिर क्या कहना
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!
7. जो कभी तोड़ने से ना टूटे ऐसा रिश्ता होता है,
जो दूर रहकर कभी प्यार कम न हो,
वो बस एक भाई - बहन का रिश्ता होता है।
ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan Date 2024: इस तारीख को मनाया जाएगा रक्षाबंधन का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व
ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2024 Wishes: रक्षाबंधन के त्योहार पर इन ख़ास मैसेज के जरिये भेजें बधाई संदेश