New Year 2025: नए साल के पहले दिन की शुरुआत करें भगवान गणेश के इन मंत्रो के साथ, सालभर बनी रहेगी कृपा

नए साल की शुरुआत बुधवार के दिन होने जा रही है। बुधवार का दिन भगवान् गणेश को समर्पित माना जाता है। इसके अलावा भी भगवान गणेश
new year 2025  नए साल के पहले दिन की शुरुआत करें भगवान गणेश के इन मंत्रो के साथ  सालभर बनी रहेगी कृपा

New Year 2025: नए साल की शुरुआत बुधवार के दिन होने जा रही है। बुधवार का दिन भगवान् गणेश को समर्पित माना जाता है। इसके अलावा भी भगवान गणेश को हिन्दू धर्म में प्रथम पूजनीय देवता माना जाता है। कोई भी शुभ, मांगलिक या नया कार्य शुरू करने से पहला गणेश जी की पूजा जरूर की जाती है। इस बार साल 2025 की शुरुआत बुधवार से हो रही है। बुधवार का दिन गणपति जी को समर्पित है। ऐसे में नए साल के पहले दिन बप्पा की आराधना करने से शुभ फलों की प्राप्ति होगी। ऐसा करने से पूरे साल आप पर गणपति बाप्पा की कृपा बनी रहेगी। आज हम आपको बताएँगे नए साल के दिन किस विधि और मंत्रों के साथ गणपति बप्पा की पूजा करनी चाहिए।

इस विधि के साथ करें गणेश जी की पूजा

नए साल की शुरुआत के दिन प्रात:काल उठकर स्नान आदि कर साफ-सुथरे कपड़े पहन लें। इसके बाद भगवान सूर्य देव को जल अर्पित करें।अब मंदिर या पूजा घर को साफ कर गंगाजल छिड़कर शुद्ध कर लें। एक चौकी पर गणेश जी मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें और उसपर थोड़ा गंगाजल छिड़कें। इसके बाद अब बप्पा को रोली, चंदन, दुर्वा और फूल अर्पित करें। इसके बाद गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर के सामने घी या तेल का दीया और धूप जलाएं। गणेश जी को मादक बहुत प्रिय हैं इसलिए गणपति जी को फल, लड्डू और मोदक का भोग लगाएं। पूजा के बाद पूरे परिवार समेत गणेश जी की आरती करें। इसके अलावा समय निकाल कर भगवान गणेश के मंत्रों और स्तोत्रों का पाठ भी जरूर करें।

इन गणेश जी के मंत्रों का करें जाप

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥

कदंताय विद्‍महे। वक्रतुण्डाय धीमहि। तन्नो दंती प्रचोदयात।।

गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्। श्री वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटी समप्रभा निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्व-कार्येशु सर्वदा॥

ओम गं गणपतये नमः

श्री गणेशाय नमः:

ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : आखिर क्यों इतने सालों बाद लगता है महाकुंभ, कैसे तय की जाती है तारीख

Mahakumbh 2025 : क्या आप जानते हैं कुंभ मेले में क्यों होते हैं अखाड़े, क्या है इनका महत्व

Maha kumbh Mela : महाकुंभ स्नान से लौटते वक्त ये चीजे लाना बिल्कुल भी नहीं भूले, घर-परिवार में आएगी सुख समृद्धि

Tags :

.