Okhleshwar Hanuman Mandir: खरगोन में दिखा हनुमानजी का अद्भुत चमत्कार, मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़

मध्य प्रदेश में खरगोन जिले के बड़वाह के ओखला गांव में प्राचीन ओखलेश्वर धाम में विराजित स्वयंभू हनुमानजी का आज पलक झपकाने का वीडियो वायरल होने के बाद जिले भर से श्रद्धालुओं का मंदिर में तांता लग गया।
okhleshwar hanuman mandir  खरगोन में दिखा हनुमानजी का अद्भुत चमत्कार  मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़

Okhleshwar Hanuman Mandir: खरगोन। मध्य प्रदेश में खरगोन जिले के बड़वाह के ओखला गांव में प्राचीन ओखलेश्वर धाम में विराजित स्वयम्भू हनुमानजी का आज पलक झपकाने का वीडियो वायरल होने के बाद जिले भर से श्रद्धालुओं का मंदिर में तांता लग गया। मंदिर के पुजारी एवं श्रद्धालुओं ने इसे हनुमानजी का चमत्कार बताते हुए कहा कि यहां पर स्वयं हनुमानजी ही वास करते हैं और मंदिर में आने वाले लोगों की प्रार्थना सुन उनके कष्ट दूर करते हैं।

नए साल पर पूजा-अर्चना और भंडारे के प्रोग्राम में दिखा चमत्कार

अब तक मिली जानकारी के अनुसार खरगोन के ओखलेश्वर धाम स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर (Okhleshwar Hanuman Mandir) में नए वर्ष को लेकर पूजा अर्चना और भंडारा किया जा रहा था। आयोजन के दौरान वीडियो भी बनाया जा रहा था। इसी वीडियो में हनुमानजी का चमत्कारी रूप देखने को मिला जिसमें उनकी पलकें झपकते हुए देखी जा सकती हैं। हनुमानजी के इस चमत्कार को देखते हुए लोग यहां दर्शन करने आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MP First (@mpfirstnews)

दो वर्ष पहले भी हुआ था ऐसा ही चमत्कार

आपको बता दें कि करीब दो वर्ष पहले भी 18 सितम्बर 2022 को रोहणी नक्षत्र में चोला श्रृंगार करने के दौरान हनुमानजी की प्रतिमा द्वारा पलकें झपकाने का मोबाइल वीडियो कैमरे में कैद हुआ था। उस समय भी इसकी काफी चर्चा हुई थी। अब दुबारा ऐसा होने से मंदिर में लोगों की आस्था और श्रद्धा भी काफी बढ़ गई हैं। बडवाह के ओखला गांव में निर्मित यह मंदिर (Okhleshwar Hanuman Mandir) अत्यन्त प्राचीन और ऐतिहासिक माना जाता है। स्थानीय लोगों का मानना है कि यहां पर साक्षात हनुमानजी ही वास करते हैं और अपने भक्तों की समस्त इच्छाएं पूर्ण करते हैं।

यह भी पढ़ें:

Mahaganesh Temple Bhopal: भोपाल में महागणेश का ऐसा अद्भुत मंदिर जहां दस भुजाओं वाले गणेश हैं मौजूद

Achleshwar Temple Gwalior: खुदाई करवाई, हाथियों से खिंचवाया, फिर भी हिला नहीं पाए थे अचलेश्वर शिवलिंग को महाराज, मंदिर में उमड़ रही भक्तों की भीड़

Tripura Sundari Temple: पहाड़ों पर बिराजी हैं राज राजेशश्वरी त्रिपुर सुंदरी देवी की 8 वर्षीय बेटी मां बाला भवानी, जानें महिमा

Tags :

.